आगामी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। अक्षय की इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सबसे सफलतम फिल्म साबित होगी। उम्मीद है यह 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी। अक्षय कुमार की इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में एकजुटता नजर आ रही है। बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे इस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं। हाल ही में पैडमैन की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान यह फिल्म देखने के लिए इंफॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर स्मृति इरानी भी अक्षय की फिल्म 'पैडमैन' देखने पहुंचीं।
फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त अक्षय के साथ उनकी पत्नी और फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना भी मौजूद थीं। इसके अलावा फ़िल्म के डायरेक्टर आर बाल्की, राधिका आप्टे और रियल पैडमैन यानी अरुणाचलम मुरुगनाथम भी मौजूद थे।
अक्षय कुमार चाहते थे कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी उनकी यह फ़िल्म देखें। लेकिन, समय की कमी के कारण वो इस स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं बन सके। फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद अक्षय द्वारा इस बारे में बात की गई कि कैसे इस फिल्म के द्वारा दिए गए मेसेज को देश की हर महिला तक पहुंचाया जा सकता है। इस बाबत दूरदर्शन के लिए एक एजुकेश्नल वीडियो भी तैयार किया जाएगा। सोर्स ने बताया, अगर यह प्रोजेक्ट पीएम और स्मृति इरानी द्वारा पास कर दिया गया तो आर बाल्की द्वारा 2 मिनट का एक वीडियो बनाया जाएगा जो कि स्ट्रॉन्ग सोशल मेसेज देगा।
इस वीडियो का मकसद होगा महिलाओं को सैनिटरी पैड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करना। ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ के बाद ‘पैडमैन’ के जरिये अक्षय कुमार जिस तरह से सामाजिक मुद्दों पर बनी फ़िल्मों से जुड़े हैं इस बात के लिए उनकी काफी सरहना हो रही है। यह फ़िल्म 9 फरवरी को रिलीज़ हो रही है।