पहले दिन इतने करोड़ कमाते ही 'गोल्ड' तोड़ देगी अक्षय की इन तीन फिल्मों का रिकॉर्ड, पढ़े पूरी खबर

अक्षय कुमार इस साल अपनी दूसरी फिल्‍म 'गोल्‍ड' लेकर सिनेमाघरों में उतर चुके हैं। यूं तो अक्षय की इस साल रिलीज हुई पहली फिल्‍म 'पैडमैन' भी गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन भंसाली की 'पद्मावत' के लिए अक्षय ने अपनी यह गोल्‍डन रिलीज डेट कुर्बान कर दी थी। लेकिन अक्षय इस साल की अपनी दूसरी फिल्‍म स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर लेकर आए हैं और इस बार अक्षय की इस फिल्‍म को लेकर फैंस में काफी उत्‍साह है।

अक्षय इस बार हॉकी पर आधारित फिल्‍म 'गोल्‍ड' लेकर आए हैं और इस फिल्‍म में देशभक्ति, स्‍पोर्ट्स, ड्रामा, इमोशन, कहानी सबकुछ है। अक्षय कुमार की इस फिल्‍म को स्‍वतंत्रता दिवस पर फैन्स को दिया गया एक शानदार तोहफा कहा जा सकता है।

साल 2015 से अक्की लगातार अपनी फिल्में 15 अगस्त के मौके पर रिलीज कर रहे हैं और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई भी कर रहे है। वही आज रिलीज़ हुई गोल्ड की बात करे तो दर्शको का रुझान इस फिल्म को लेकर अच्छा है। निर्देशक रीमा कागती ने फिल्‍म को एक अच्‍छी स्‍टारकास्‍ट से सजाया है। स्‍पोर्ट्स पर बनने वाली बायोपिक फिल्‍मों को दर्शकों में काफी पसंद किया जाता है। दरअसल इन फिल्‍मों का सबसे अहम हिस्‍सा होता है उसकी स्क्रिप्‍ट।

'गोल्‍ड' की बात करें तो इस मामले में यह फिल्‍म थोड़ी कमजोर पड़ जाती है। कहानी में कुछ हिस्‍सों में आप वह इमोशन महसूस नहीं कर पाते, जो पर्दे पर उस सीन में दिखाने की कोशिश की जा रही है। 'गोल्‍ड' का सबसे मजबूत हिस्‍सा है उसका क्‍लाइमैक्‍स जो काफी दमदार है। अब बात करते है पहले दिन की कमाई की। ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है की यह फिल्म फिल्म पहले दिन तक़रीबन 15-20 करोड़ तक का कारोबार कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो यह फिल्म अक्षय कुमार की सबसे बड़ी स्वतंत्रता दिवस ओपनर का खिताब अपने नाम कर लेगी।

पिछले तीन स्वतंत्रता दिवस के मौकों पर अक्षय कुमार की ‘ब्रदर्स’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ और ‘रुस्तम’ जैसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने सिनेमाघरों में पहले दिन बेहतरीन आंकड़े दर्ज कराए थे। आइए आपको बताते हैं कि इन तीनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कितनी कमाई की थी…

ब्रदर्स: पहले दिन की कमाई 15.20 करोड़ रुपये

अक्षय कुमार की ‘ब्रदर्स’ 14 अगस्त 2015 के मौके के दिन हुई थी, जो दो भाइयों की कहानी थी। इसमें अक्षय के साथ जैकलीन फर्नांडिस, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार दिखाई दिए थे।

रुस्तम: पहले दिन की कमाई 14.11 करोड़ रुपये

12 अगस्त 2016 के दिन रिलीज हुई फिल्म ‘रुस्तम’ में अक्षय कुमार ने एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभाया था, जिसमें दर्शकों ने उन्हें काफी पसंद किया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ इलियानी डिक्रूज और ईशा गुप्ता जैसी अदाकाराएं भी थीं।

टॉयलेट एक प्रेम कथा: पहले दिन की कमाई 13.10 करोड़ रुपये

11 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की जोड़ी ने इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों के सामने शौचालय की समस्या को रखा था। आजादी के 72 साल बाद भी हमारे देश में शौचालय एक बड़ी समस्या बनी हुई है। आज भी हमारे देश के कई लोगों के पास शौच करने के लिए टॉयलेट नहीं है।

अब देखना होगा कि दर्शकों से मिले इतने जबरदस्त रिस्पांस के बाद ‘गोल्ड’ अक्षय कुमार की सबसे बड़ी स्वतंत्रता दिवस ओपनर बन पाएगी या नहीं।