अपनी संवेदनशील और शानदार फिल्मों के चलते अक्षय कुमार बॉलीवुड इंडस्ट्री में टॉप पर चल रहे है। इनकी ज्यादातर फिल्में देशभक्ति का संदेश देती हैं। ऐसी ही देशभक्ति का संदेश देती उनकी एक और 'गोल्ड' जल्द ही पर्दे पर आने वाली है। अक्षय कुमार हमारे सहयोगी अखबार डीएनए ने उनसे बातचीत की। पेश हैं उनसे बातचीत के कुछ अंश...
आप सिनेमा के जरिए ब्रांड इंडिया को बनाने का काम कर रहे हैं। आखिर क्यों आपकी ज्यादतार फिल्में राष्ट्रभक्ति से भरी हुई दिखाई देती हैं। क्या ये आप जानबूझ कर करते हैं?बिलकुल, ब्रांड इंडिया कभी भी ब्रांड A.k से से ज्यादात महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि में तो मैं तो एक छोटा सा हिस्सा हूं। मैं अपने आप को इतना महत्व नहीं देता। उन्होंने कहा कि आप यदि सिनेमा में बड़ा बदलाव देख रहे हैं तो ये अच्छे संकेत हैं। मैं पिछले दिनों में कई ऐसे लोगों से मिला हूं जो राष्ट्रवाद से भरी हुई बेहतरीन कहानियां ले कर आ रहे हैं। ऐसी बहुत से आश्चर्यजनक कहानियां हैं जो अक्सर हमारी इतिहास की किताबों में ही दबी रहती हैं। उदाहरण के लिए मेरी फिल्म 'केसरी' को ही ले लीजिए। ये सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। ये साहस और पराक्रम की अदभुद कहानी है। मैंने इस कहानी से बहुत कुछ सीखा है .
क्या ये सिर्फ इत्फाक है कि आजकल आपकी हर दूसरी फिल्म राष्ट्रवाद पर संदेश देती हुई दिख रही है?मैं दरअसल इतिहास को किताबों से निकाल कर जिन्दा करना चाहता हूं। उदाहरण के तौर पर 'एयरलिफ्ट' फिल्म को ही ले लीजिए। इस फिल्म की घोषणा किए जाने से पहले क्या आपको पता था कि इराकी सेना के कुवैत पर हमला करने के बाद सद्दाम हुसैन की नाक के नीचे 172000 भारतियों को एयरलिफ्ट कर के उनके घर पहुंचाया गया था। इस बारे में बड़ी ही मुश्किल से कुछ आर्टिकल ही मिलते हैं। लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के बाद हजारों लोगों ने इस ऐतिहासिक घटना के बारे में लिखा। इससे साफ जाहिर होता है कि विजुअल लोगों के दिमाग में लम्बे समय में बने रहते हैं। मुझे लगता है कि मैं भाग्यशाली हूं कि मैं इन विषयों पर काम कर रहा हूं।
स्वतंत्रता दिवस पर आपकी फिल्म गोल्ड आ रही है। ये फिल्म भारत में हॉंकी के पहले गोल्ड मैडल के आने पर बनी है। क्या आप इस इतिहास के बारे में जानते थे या निर्देशक रीमा कागती ने आपको इसके बारे में बताया ?रीमा मेरे पास आई और उसने बताया कि वो इस विषय पर फिल्म बना रही हैं। जावेद साहब ने मुझ इस फिल्म की कहानी के बारे में बताया। मुझे फिल्म की कहानी सुन कर आशचर्य हुआ कि ऐसा भी हुआ था। उस दिन मैंने जावेद साहब से बहुत कुछ सीखा। मुझे हैरानी हुई कि बहुत से लोगों से पूछने पर लोग नहीं बता सके कि हॉकी में इंडिया कैसे गोल्ड मैडल जीता। मुझे खुद इस बारे में कुछ नहीं पता था। पर मुझे लगता है कि लोगों को गोल्ड देशने के बाद लोग इस कहानी को एक दूसरे से बांटेंगे। मुझे अच्छा लग रहा है कि देश में बहुत कुछ बदल रहा है। हाल ही में हिमा दास ने ट्रैक पर गोल्ड मैडल जीता है। मैं उनकी जीत से काफी उत्साहत था।
इस बारे में आप क्या कहना चाहेंगे की आजकल आपकी फिल्म प्रो इंडिया ट्विस्ट लिए होती हैं ?आपके सवाल में ही मेरा जवाब है। मैं ब्रांड अक्षय कमार की बात नहीं कर रहा हूं। मैं एशिया में ब्रांड इंडिया को मजबूत करने के लिए प्रयास कर रहा हूं। क्या आप अपने आप को हर रोज काम पर जाने के लिए किस तरह मोटिवेट करते हैं?
मुझे विभिन्न तरह के किरदार करने से मोटिवेशन मिलता है। पहले में ज्यादातर एक्शन फिल्में करता था। उस समय में काम पर जाने पर चिढ़ होती थी। रोज वही करना होता था किभी किक मारनी होती थी तो कभी फाइट करनी होती थी तो कभी डांस करना होता था। पिछले एक दशक में विभिन्न तरह के किरदार निभा कर मुझे काम पर जाने के लिए काफी मोटिवेशन मिला।
शूटिंग के अलावा आपको सबसे अधिक आनंद किस काम में आता है?मुझे अपने बच्चों को स्कूल से लाने में काफी मजा आता है। साथ ही फिट रहना भी मुझे पसंद है। ऐसे में मैं फिट रहने के लिए कई तरह के प्रयास करता रहता हूं।
क्या आप अपनी बेटी को घर पर होम्वर्क कराने में मदद करते हैं ?जोर से हंसते हुए । नहीं, ये मेरी पत्नी टीना का डिपार्टमेंट है। घर में उसका ही दिमाग चलता है। और मुझे यह कहने में किसी तरह की कोई शर्म नहीं है। हां मैं बच्चों के साथ काफी देर तक खेलता हूं। मेरी पत्नी इस काम में थोड़ी कमजोर है।
आप कभी आराम करते नहीं दिखते, छुट्टी में भी आप अपने कामों में लगे रहते हैं?मैं समय बरबाद नहीं करता। हमें सिर्फ एक जीवन मिला है। यदि आप काउच पर बैठ कर कंप्यूटर पर गेम खेल रहे हैं तो इससे बुरा काम कुछ नहीं हो सकता। इससे जहां आपका कॉलिस्ट्राल लेवल बढ़ता है। छुट्टियों में मैं अच्छा खाना खाना पसंद करता हूं। हालांकि मुझे हमेशा कुछ कंसट्रक्टिव काम करने का मन करता है।
आपको बता दें कि गोल्ड फिल्म की कहानी हॉकी खिलाड़ी की रियल लाइफ पर आधारित है, जिसने आजाद भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीत कर भारत का नाम पूरी दुनिया में गर्व से ऊंचा किया था। ट्रेलर में आजाद भारत के लिए 'गोल्ड' जीतने का सपना देखने वाले हॉकी खिलाड़ी की जिंदगी को दिखाया गया है। गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय की यह डेब्यू फिल्म है। फिल्म में अक्षय और मौनी के अलावा कुणाल कपूर, अमित साध और सनी कौशल ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। यह फिल्म 15 अगस्त, 2018 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।