बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार सालों से देशभक्ति पर कई फ़िल्में करते आए हैं। यह बात साबित करती है कि वे ना केवल एक अच्छे इंसान है बल्कि एक सच्चे और ज़िम्मेदार नागरिक भी हैं इस देश के। हाल ही वह दिल्ली के एक फंक्शन में पहुंचे जहां पर उन्होंने 'भारत के वीर जवानों' के साथ समय बिताया। इस खास मौके पर ना केवल उन्होंने 'भारत के वीर' गान को लॉन्च किया बल्कि करोड़ों रुपये देकर उनकी सहायता भी की। खिलाड़ी ने देश के शहीद जवानो के घर वालों के लिए 12.93 करोड़ रूपये की मदत की है। इस बात की जानकारी उन्होंने ट्वीटर पर दी।
अक्षय ने ट्विटर पर लिखा - 'भारत का वीर गान लॉन्च हो गया है जिसे कैलाश खेर ने गाया है। हमारे जवान हमेशा हम लोगों के बीच ऐसे ही बने रहें। भारत के वीरों तुमको नमन।' इसके साथ ही अक्षय ने एक और ट्वीट किया। अक्षय ने लिखा - 'भारत के वीरों के प्रति कितना भी आभार व्यक्त किया जाए वह कम ही है। हम लोगों ने करीब 12.93 करोड़ रुपये दिए हैं। मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने इस काम में मदद की। इस मौके पर मैं खासतौर पर राजनाथ जी का धन्यवाद करना चाहता हूं।'
आपको बता दें 'भारत के वीर फंड' में जितना भी पैसा जमा होता है उसे शहीद सैनिकों के परिवार की मदद की जाती है। यह एक आनलाइन पोर्टल है जिसके जरिए कोई भी इसमें रकम खाते में सीधे तौर पर ट्रांसफर कर सकता है।
इस तरह नेक काम अभिनेता अक्सर ही करते आए हैं। सिर्फ मन के नहीं बल्कि दिल के भी साफ़ है अक्षय। यही वजह है कि उन्हें फैन्स का बहुत सारा प्यार मिलता रहता है। फिलहाल इस समय वे अपनी आगामी फिल्म केसरी की शूटिंग में व्यस्त हैं। अक्षय ने गोल्ड फिल्म की शूटिंग भी खत्म कर ली है।