अक्षय कुमार और मौनी रॉय की ‘गोल्ड’ को लेकर इस समय दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। आज इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज हुआ है। अक्षय की यह फिल्म इस स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज हो रही है और इसके अबतक रिलीज हुए गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। इस नए गाने में एक बार फिर अक्षय उसी मजेदार अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं। आपको 'गोल्ड' का पहला गाना 'चढ़ गई है...' तो याद ही होगा, जिसमें शराब के नशे में नाचते अक्षय को देख मौनी काफी चिढ़ जाती हैं। इस नए गाने में भी अक्षय और मौनी के बीच कुछ ऐसा ही माहौल दिख रहा है।
इस गाने में अक्षय कुमार बिंदास अंदाज में अपनी टीम के साथ डांस करते दिखाई दे रहे हैं। मौनी रॉय अक्षय को ऐसा करने से रोकती हैं लेकिन अपनी ही धुन में रहने वाला हॉकी टीम मैनेजर कहां किसी की सुनने वाला है। अंत में मौनी रॉय को ही हार माननी पड़ती है, वो अक्षय के साथ डांस करने लगती हैं।
बता दे, अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम करने वाले अक्षय कुमार के करियर में ऐसा वक्त भी आया था जब उन्हें रिजेक्शन झेलना पड़ा था। हम बात कर रहे है 90 के दशक की जब अक्षय कुमार ने आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में साइड रोल करने के लिए ऑडिशन दिया था लेकिन मेकर्स ने उन्हें रिजेक्ट कर बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बाद में अक्षय वाला रोल नियूकमर दीपक तिजोरी को दिया गया था। इस बात का खुलासा अक्षय ने मिड-डे को दिए अपने एक इंटरव्यू के दौरान कही। दरअसल, डायरेक्टर मंसूर खान को अक्षय कुमार रोल के लिए फिट नहीं लगे थे।
'खिलाड़ी' से मिली थी अक्षय कुमार को पहचान- अक्षय कुमार ने 1991 में आई फिल्म 'सौगंध' से डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें पहचान 1992 में आई फिल्म 'खिलाड़ी' से मिली थी।
- अजय देवगन की डेब्यू फिल्म 'फूल और कांटे' पहले अक्षय को ऑफर हुई थी, लेकिन आधी रात को फोन करके उन्हें बताया गया कि वे फिल्म की शूटिंग के लिए ना आए क्योंकि उनकी जगह किसी और को ले लिया गया है।
- 1994 वो वक्त था जब अक्षय कुमार की पहचान बॉलीवुड में होने लगी थी। उन्हें धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे।
- 1994 में ही उनकी 12 फिल्में रिलीज हुईं थी। इनमें 'मोहरा', 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी', 'सुहाग', 'ऐलान', 'ये दिल्लगी', 'जय किशन', 'जख्मी दिल', 'जालिम', 'हम हैं बेमिसाल' आदि फिल्में शामिल हैं।
- 1991 से 2000 तक अक्षय कुमार ने करीब 42 फिल्मों में काम दिया था, जिसमें से लगभग 12 फिल्में ही हिट हो पाई थी। हालांकि, अभी की बात करें तो अक्षय साल में 3 से 4 फिल्में करना पसंद करते हैं।