रेड : मुनाफे में आने के लिए चाहिए 70 करोड़

बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन अभिनीत रेड का प्रदर्शन हो गया है। बेहद शांत तरीके से किया गया प्रमोशन इस फिल्म के लिए वरदान साबित हुआ है। दर्शकों की जिज्ञासा फिल्म के प्रति बढ़ती गई और पहले दिन पहले शो पर सिनेमाघरों की आक्यूपेसी 30 प्रतिशत के करीब रही है। इसे देखते हुए लग रहा है कि रात तब यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ तक की ओपनिंग ले सकती है। हालांकि परीक्षाओं का दौर जारी है ऐसे में अनुमान में कमी आ सकती है।

अजय देवगन की यह फिल्म 35 करोड़ के छोटे बजट में बनी है, जिसे सफलता में आने के लिए बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कारोबार करना पड़ेगा। यह आंकड़ा अजय की फिल्म के लिए मुश्किल नहीं है लेकिन चूंकि गत वर्ष उनकी फिल्म ‘बादशाहो’ चर्चित होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 70 करोड़ जुटा पायी, उसे देखते हुए यह लक्ष्य कुछ मुश्किल जान पड़ता है।

वैसे निर्देशक राजकुमार गुप्ता को अपने कंटेन्ट पर बहुत ज्यादा भरोसा है। साथ ही उन्हें इस बात का विश्वास है कि फिल्म का प्रस्तुतीकरण दर्शकों को अपने साथ बांधने में सफल होगा। दर्शकों को यह फिल्म कितना अपने साथ जोडऩे में सफल होती है इसका सही पता कल चलेगा जब पहले दिन की माउथ पब्लिसिटी होगी।