अर्श से फर्श पर पहुंची 'रेड', रविवार 17.11, चौथा दिन 6.26 करोड़

पिछले तीन दिन से बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही निर्देशक राजकुमार गुप्ता की फिल्म ‘रेड’ ने अचानक चौथे दिन सोमवार को बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। रविवार को 17.11 करोड़ का कारोबार करने वाली यह फिल्म चौथे दिन मात्र 6.26 करोड़ का कारोबार करने में सफल हो पायी।

तीन दिन के कारोबार को देखकर कहा जा रहा था कि यह फिल्म सोमवार को 50 करोड़ का आंकड़ा छूने में सफल हो जाएगी। सारी उम्मीदें धरी रह गईं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म जल्द 100 करोड़ के आंकड़ें को छूने में सफल होगी जो बहुत ही मुश्किल भरा है। अपने पहले वीकेंड में 41.01 करोड़ का कारोबार किया था, जिसके बाद हर कोई मान रहा था यह फिल्म अपने पहले सोमवार को 50 करोड़ का कारोबार पूरा कर लेगी, हालांकि ऐसा हो नहीं पाया है। ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीट से फिल्म की कमाई के बारे में जानकारी दी है, जिसके अनुसार इसने अपने पहले 4 दिनों 47.27 करोड़ का कारोबार किया है।

तरन आदर्श के ट्वीट के अनुसार फिल्म रेड ने अपने चौथे दिन केवल 6.26 करोड़ का कारोबार किया है। अगर हम इसकी तुलना रविवार की कमाई से करें तो यह काफी कम लगती है, क्योंकि रविवार को फिल्म ने 17.11 करोड़ का कारोबार किया था। तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में यह भी बताया है कि फिल्म अपने पहले हफ्ते में 64 करोड़ के आसपास का बिजनेस पूरा कर लेगी।

भले ही फिल्म रेड की पहले सोमवार की कमाई में 62 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई हो लेकिन इसके चार दिनों के आंकड़े देखकर यह कहा जा सकता है कि यह जल्द ही हिट फिल्मों की श्रेणी में अपनी जगह बना लेगी। कम बजट में बनकर तैयार हुई अजय देवगन की रेड जल्द ही मुनाफे का सौदा साबित होगी।

अगर फिल्म को मिली जबरदस्त सफलता की बात की जाए तो इसके लिए सारा श्रेय इसकी बेहतरीन कहानी को जाता है। निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने फिल्म को इतनी खूबसूरती से बनाया है कि लोग थिएटर में लगातार इससे जुड़े रहते हैं। फिल्म पत्रकारों के अनुसार अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज की यह फिल्म एक बार भी दर्शकों को स्क्रीन से नजर हटाने का मौका नहीं देती है।