जॉन अब्राहम ने भी छोड़ी ‘रॉ’, वजह बनी ‘राजी’

हाल ही में मेघना गुलजार की आगामी फिल्म ‘राजी’ का ट्रेलर जारी किया गया था। बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट अभिनीत इस फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम ने अपनी अगली फिल्म ‘रॉ’ से अपना नाम वापस ले लिया है। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसके लिए गत वर्ष पहले सुशांत सिंह राजपूत को लिया गया था, लेकिन उन्होंने इस फिल्म के पोस्टर जारी होने के बाद उसे छोड़ दिया था। निर्माताओं ने अन्य अभिनेताओं के नामों पर विचार करने के बाद अभी कुछ माह पूर्व ही जॉन अब्राहम को अपनी फिल्म के लिए साइन किया था।

डीएनए ने अपनी एक ताजा खबर में इस बात की जानकारी दी है कि अब जॉन अब्राहम ने भी इस फिल्म को करने से इंकार कर दिया है। डीएनए की खबर के अनुसार, ‘जॉन को फिल्म रॉ की कहानी पढक़र लगा था कि यह आलिया भट्ट की ‘राजी’ जैसी ही है। कुछ दिनों पहले जब उन्होंने ‘राजी’ का ट्रेलर देखा तो उन्हें इस बात पर पक्का भरोसा हो गया। फिल्म ‘रॉ’ और राजी में अंतर इतना है कि ‘रॉ’ की कहानी एक पुरुष के नजरिए से दिखाई जायेगी।’ डीएनए के सूत्र के अनुसार, ‘फिल्म ‘रॉ’ की कहानी एक ऐसे जासूस की है जो पाकिस्तानी सेना ज्वाइन करता है और वहां से खुफिया जानकारियाँ भारत भेजता है। फिल्म के निर्माताओं ने जॉन से कहा कि वो कहानी में थोड़ा बदलाव करेंगे लेकिन जॉन फिर भी इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्हें ऐसा लगा कि बदलावों के बाद भी फिल्म की स्टोरी लाइन वैसी ही रहेगी। इसीलिए उन्होंने निर्माताओं से कहा कि वो इस फिल्म को नहीं कर पायेंगे।’ डीएनए ने अपनी खबर में इस बात की जानकारी भी दी है कि फिल्म से जुड़े एक दूसरे सूत्र ने उन्हें बताया है कि फिल्म ‘रोमियो अकबर वॉल्टर’ जरूर असीमित समय के लिए रुक गई हो लेकिन इसकी वजह एकदम अलग है।

सूत्र के अनुसार, ‘जब फिल्म के निर्माताओं ने ‘रॉ’ का बजट निकाला तो वो 40-45 करोड़ के आसपास बैठा। उन्हें लगा कि जॉन के साथ बनाई गई किसी फिल्म के लिए यह रकम रिकवर करना बहुत मुश्किल है। जिसके चलते निर्माताओं ने ‘रॉ’ को थोड़े समय के लिए रोक दिया है। ‘रॉ’ के निर्माता भविष्य में जब इस फिल्म को बनायेंगे तो इसमें किसी बड़े स्टार को लेंगे ताकि उनकी लागत आसानी से निकल सके।’

हालांकि फिल्म में काम करने या नहीं करने के बारे स्वयं जॉन अब्राहम ने अभी तक कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।