राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर अब तक करीब 341 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद राजू हिरानी उन्हें अपना लकी चार्म मानने लगे हैं। दरअसल, 'संजू' न केवल रणबीर कपूर बल्कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है। फिल्म की इस अपार सफलता के बाद राजू हिरानी ने रणबीर कपूर के साथ मिलकर एक ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर रणबीर के फैंस भी खुश हो जाएंगे।
वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रणबीर कपूर अब राजकुमार हिरानी की हर फिल्म का हिस्सा होंगे। इसका मतलब यह कतई नहीं है कि रणबीर कपूर अब से राजकुमार हिरानी की हर फिल्म के हीरो होंगे। इस फैसले का मतलब यह है कि रणबीर कपूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की हर फिल्म में कुछ न कुछ करते नजर आएंगे। इसकी शुरुआत 'मुन्नाभाई सीरीज' के साथ हो चुकी है।
हमारे सहयोगी मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक में मुन्नाभाई के तीसरे पार्ट में रणबीर ने 'सरकिट' के रोल के लिए 'अरशद वारसी' को रिप्लेस कर दिया है। संजू के अलावा रणबीर कपूर पीके में भी स्पेशल अपीरियंस दे चुके हैं।
पांच हफ़्तों में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बनी 'संजू'ट्रेड एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ‘संजू’ के पांचों हफ्तों के आंकड़े शेयर किए हैं, जिनके मुताबिक इसने अब तक सिनेमाघरों में 341.22 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ यह ‘दंगल’ और ‘बाहुबली 2’ के बाद तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। अगर फिल्म के पांचों हफ्तों की कमाई पर एक नजर दौड़ाई जाए तो वो कुछ इस प्रकार रही है:
पहला हफ्ता: 202.51 करोड़ रुपए
दूसरा हफ्ता: 92.67 करोड़ रुपए
तीसरा हफ्ता: 31.62 करोड़ रुपए
चौथा हफ्ता: 10.48 करोड़ रुपए
पांचवा हफ्ता: 3.94 करोड़ रुपए
एक नजर बॉलीवुड की Top-10 वर्ल्डवाइड कलेक्शन करने वाली फिल्मों पर...1. 'बाहुबली: द कनक्लूजन' - 802 करोड़ रुपये
2. 'दंगल' - 702 करोड़ रुपये
3. 'पीके' - 616 करोड़ रुपये
4. 'बजरंगी भाईजान' - 604 करोड़ रुपये
5. 'सुल्तान' - 577 करोड़ रुपये
6. 'संजू' - 570 तकरीबन करोड़ रुपये
7. 'टाइगर जिंदा है' - 565 करोड़ रुपये
8. 'पद्मावत' - 546 करोड़ रुपये
9. 'धूम 3' - 524 करोड़ रुपये
10. 'चेन्नई एक्सप्रेस' - 396 करोड़ रुपये