साल 2005 में अपनी फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में अपने बोल्ड सीन देने के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी मचा देने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों एक बार फिर सुर्ख़ियों में है। इस बार अपनी कोई फिल्म को लेकर नहीं बल्कि नाना पाटेकर के ऊपर लगाये गए छेड़छाड़ के आरोप के चलते एक बार फिर लाइमलाइट में ला दिया है। तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर करीब 10 साल पहले उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद वो काफी दिन देश से बाहर रहीं और अब अमेरिका की नागरिकता हासिल कर चुकी एक्ट्रेस जब हाल ही में भारत लौटीं तो एक बार फिर उनके लगाए इन आरोपों ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया है।
तुनश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि लगभग 10 साल पहले 'हॉर्न ओके प्लीज' नाम की फिल्म में एक स्पेशल गाना करने वाली थीं। जब वो इस गाने की रिहर्सल सेट पर कर रही थीं तो उन्हें नाना पाटेकर की हरकतें ठीक नहीं लगी। इसकी जानकारी जब तनुश्री ने फिल्म के निर्माताओं को दी तो उन्होंने नाना का ही साथ दिया। तनुश्री दत्ता के अनुसार, ‘बात यहीं तक नहीं रुकी। नाना पाटेकर ने एक राजनीतिक पार्टी के गुंडों को बुलाकर मेरी कार पर हमला कराया। वो तो अच्छा हुआ कि सही वक्त पर पुलिस वहां पहुंच गई। उनकी फायरिंग के बाद लोगों ने मेरी कार पर हमला करना बंद किया।’ तनुश्री ने आरोप लगाया है कि नाना पाटेकर के बारे में हर कोई जानता है। उनका बर्ताव औरतों के प्रति अपमानजनक रहा है। इंडस्ट्री के लोग उनके बारे में सब जानते हैं कि उन्होंने एक्ट्रेस के साथ मार-पीट, छेड़छाड़ की है। औरतों के प्रति उनका व्यवहार हमेशा क्रूर रहा है, लेकिन किसी भी पब्लिकेशन ने इस मुद्दे पर कुछ नहीं लिखा।
वही तनुश्री पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो सामने आया है जिसमें खुद तनुश्री ये स्वीकार करती दिख रही हैं कि उन्हें अपनी पहली फिल्म 'आशिक बनाया आपने' में बोल्ड सीन देने का बेहद अफसोस है। उन्होंने ये भी कहा कि भविष्य में वो किसी भी ऐसी फिल्म का हिस्सा नहीं बनेंगी जिसमें अंगप्रदर्शन हो। तनुश्री का जवाब सुनने के बाद शो के होस्ट रोहित रॉय खुद शॉक्ड रह गए थे।
बता दें कि तनुश्री दत्ता के इन आरोपों पर अब नाना पाटेकर का भी बयान सामने आ चुका है। नाना पाटेकर का कहना है कि तनुश्री का आरोप बेबुनियाद हैं और इस मामले को लेकर मैं कोर्ट तक जाऊंगा। नाना पाटेकर ने तनुश्री दत्ता के आरोपों के जवाब में टाइम्स नाउ से कहा कि वे उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही के बारे में सोच रहे हैं और उस समय मौजूद फिल्म यूनिट से भी उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाना पाटेकर ने कहा, "यौन उत्पीड़न से आपका क्या मतलब है? उस समय सेट पर मेरे साथ 50-100 लोग मौजूद थे। मैं देखूंगा कि इस पर क्या कानूनी कार्यवाही हो सकती है। लोग कुछ भी कह सकते हैं। मैं अपना काम करना जारी रखूंगा।" तनुश्री दत्ता ने उनके चैरिटी वर्क को लेकर भी उंगली उठाई थी और कहा था कि वे अपने खराब व्यवहार को छिपाने के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं।