श्रीदेवी के साथ बीते पलों को याद करतें हुए रवीना टंडन ने कही यह बात

मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को भारत लाने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है। बताया जा रहा है कि दुबई पब्लिक प्रॉसिक्यूशन डिपार्टमेंट ने श्रीदेवी की मौत के मामले में कानूनी प्रक्रियाओं को लगभग पूरा कर लिया है। इतना ही नहीं, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को दुबई से मुंबई लाने की अनुमति भी मिल गई है। दुबई पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ले जाने का अनुमति पत्र दे दिया है।

एक्ट्रेस श्रीदेवी के अचानक निधन से पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। इस बीच एक्ट्रेस रवीना टंडन ने श्रीदेवी के साथ के उस पल और अनुभव को शेयर किया, जब वह फिल्म 'लाडला' कर रही थीं। गौरतलब है कि एक्टर अनिल कपूर स्टारर फिल्म 'लाडला' में श्रीदेवी से पहले एक्ट्रेस दिव्या भारती को कास्ट किया गया था। मगर दिव्या का एक हादसे में निधन होने के बाद श्रीदेवी को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया। 'लाडला' की शूटिंग में श्रीदेवी के साथ रवीना ने अपना अनुभव शेयर किया है। रवीना ने बताया कि 'लाडला' की शूटिंग के दौरान मैं, श्रीदेवी और शक्ति कपूर जी औरंगाबाद में थे। वहीं श्रीदेवी जब अपने डायलॉग बोल रही थीं तो वह भी बार-बार बोलते समय उसी जगह अटक रहीं थी जहां दिव्या भारती अटक रही थीं। रवीना ने श्रीदेवी के साथ अपने और भी अनुभव शेयर किए, उन्होंने बताया कि वह उनकी सीनियर एक्ट्रेस थीं, इसलिए उनका सपना हमेशा से उनके साथ काम करने का रहा था। आगे उन्होंने बताया कि मैं उनसे तब मिली जब मैं बहुत छोटी थी। मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा।

बता दे, मीडिया से बात करते हुए दुबई पुलिस ने बताया कि श्रीदेवी की मौत से जुड़े केस को बंद कर दिया गया है। दुबई की जांच एजेंसियों ने इस मामले में पहले ही किसी तरह के साजिश के ऐंगल को खारिज कर दिया था। पुलिस ने परिजनों और भारतीय वाणिज्य दूतावास को श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को ले जाने का अनुमति पत्र दे दिया है। शव के रात 11.30 बजे तक मुंबई पहुंचने के आसार हैं। मिली खबर के मुताबिक दुबई से करीब 6.30 बजे फ्लाइट निकलेगी। इस फ्लाइट से श्रीदेवी का शव भारत लाया जायेगा। जिस प्लेन से परिवार के सदस्य लौटेंगे वह प्लेन अनिल अंबानी का है। खबर आ रही है कि बुधवार सुबह 11 बजे लोखंडवाला के सेलिब्रेशंस क्लब में श्रीदेवी के आखिरी दर्शन होंगे और दोपहर एक बजे के करीब उनका अंतिम संस्कार मुंबई के पवन हांस में हो सकता है।