एक्ट्रेस और मॉडल लीज़ा रे Lisa Ray अभी हाल ही में सोरोगेसी की मदद से जुड़वा बेटियों की मां बनी हैं। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लीजा ने बेटियों के फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी। कैंसर से जंग जीतने के बाद इस एक्ट्रेस ने सरोगेसी Surrogacy से जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। लीजा ने अपनी बेटियों का नाम 'सूफी' और 'सोलेल' रखा है। इस बारे में पूछे जाने पर लीज़ा ने कहा, 'मुझे इस बात की बेहद खुशी है जिसे मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती। बेटियों का ध्यान रखने के अलावा मुझे और भी कई चीज़ों को एक साथ मैनेज करना पड़ रहा है जैसे खुद का ध्यान रखना, अपने काम को वक्त देना और दोस्तों के साथ-साथ पति और परिवार के साथ भी समय बिताना शामिल है। मेरी ज़िंदगी में ढेर सारे उतार-चढ़ाव आए हैं लेकिन इस वक्त मैं ज़िंदगी में आए इस बदलाव और प्यार का भरपूर मज़ा ले रही हूं। मैं अपनी बेटियों को अपने घर मुंबई जल्द से जल्द लाना चाहती हूं।'
लीजा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लिखा, 'सूफी और सोलेल के आने से मेरी दुनिया वापस खड़ी हो गई है। मेरी बेटियां जानती हैं कि आने वाला भविष्य महिलाओं का है। आपके समर्थन और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया।'
लीज़ा मानती हैं कि जब उन्हें साल 2009 में एक प्रकार के ब्लड कैंसर से डायग्नॉज़ किया गया था उस वक्त ही उन्हें यह अहसास हो गया था कि लम्बे वक्त तक चलने वाली इस बीमारी की दवाइयों के चलते वह खुद कभी मां नहीं बन पाएंगी। लीज़ा कहती हैं, 'मेरी किस्मत अच्छी है कि आजकल की नई तकनीक ने मेरी उम्मीदों को बरकरार रखा और मां बनने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके बाद मैं और मेरे पति ने यह निर्णय लिया कि हम सोरोगेसी का सहारा लेंगे। इस प्रक्रिया के लिए भारत ही हमारी पहली पसंद थी और हमने एक नामी डॉक्टर से इस बारे में सलाह भी ली। लेकिन इस प्रक्रिया के शुरु होने से पहले ही भारत ने सोरोगेसी के नियमों में भारी दबलाव कर दिए जिसके कारण हमें गहरा झटका लगा।'
बता दे, 2009 में लीजा को मल्टी मायलोमा का पता चला था। यह प्लाज्मा कोशिकाओं के रूप में जाना जाने वाला कैंसर है, जो एंटीबॉडीज पैदा करता है। हालांकि, एक साल बाद स्टेम सेल प्रत्यारोपण के बाद डॉक्टरों ने लीजा के कैंसर मुक्त होने की घोषणा कर दी। फिलहाल, अब वह पूरी तरह स्वस्थ हैं लेकिन उन्हें आजीवन दवाइयों का सेवन करना है इसलिए उनके लिए गर्भधारण करना आसान नहीं था। यही वजह रही कि उन्होंने पति जेसन डेहनी के सहयोग से सरोगेसी की मदद ली। हालांकि, सबसे पहले उन्होंने भारत को इसके लिए चुना था लेकिन यहां कमर्शियल सरोगेसी पर रोक लगने के बाद उनको जॉर्जिया के त्बिलिसी में जाना पड़ा।
मुंबई आना चाहती हैंमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लीजा अपनी बेटियों की परवरिश मुंबई स्थित घर में करना चाहती हैं। वे अपनी बेटियों को खुली सोच वाली इंसान बनाना चाहती हैं। वे इस बदलाव को लेकर बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि मैंने जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन ये पल बेहद खुशनुमा हैं।
लीसा ने 1994 में रिलीज हुई ‘हंसते-खेलते’ फिल्म के जरिए राहुल रॉय के अपोजिट अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। लेकिन लीजा को 2001 में आई फिल्म ‘कसूर’ से पहचान मिली। लीजा की कुछ चर्चित फिल्मों में ‘वाटर’ और ‘वीरप्पन’ शामिल हैं। भारतीय मूल की इस कनाडाई एक्ट्रेस ने फिल्म ‘इश्क फोरएवर’ (2015) के साथ 13 सालों के बाद हिंदी सिनेमा में वापसी की थी। अब लीसा हॉलीवुड फिल्म 'ओक्यूलस' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। इससे पहले उन्हें 'दोबारा' में देखा गया था। पर्दे के बाहर वह कैंसर के प्रति जागरूकता फैला रही हैं।