बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर-कॉमेडी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में बीजी है। फिल्म दिवाली के बाद 4 नवंबर 2022 को रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में कैटरिना के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी नजर आने वाले है। हाल ही में एक्ट्रेस की इस फिल्म का गाना 'काली तेरी' रिलीज किया गया है। जिसको लेकर मुंबई के जुहू में स्थित होटल में एक पार्टी भी रखी गई थी। हालाकि, कैटरीना कैफ ने गाना रिलीज से पहले एक फोटोशूट भी करवाया है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज नजर आ रहा है जो फैंस के होश उड़ा रहा हैं। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की छोटी सी ड्रेस में यह फोटोशूट करवाया है। जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की है। तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, 'काली तेरी' सॉन्ग लॉन्च, फोन भूत।'
कैटरीना कैफ के लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ने हाई पोनी के साथ अपने इस लुक को पूरा किया। इसके साथ ही न्यूड मेकअप उनके इस लुक को और ज्यादा बोल्ड टच दे रहा था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने अपने इस लुक में एक भी एसेसीरीज का इस्तेमाल नहीं किया था।
बता दें कि शादी के बाद कैटरीना कैफ का ये अंदाज फैंस को दीवाना बना रहा है। इसके साथ ही एक्ट्रेस के कमेंट बॉक्स में उनके फैंस ने तारीफों की बाढ़ सी ला दी है। लाइक और कमेंट का सिलसिला काफी तेजी से बढ़ रहा है। बता दे, फोन भूत में कैटरीना कैफ एक आत्मा का किरदार निभा रही हैं जो कि ईशान और सिद्धांत के साथ मिलकर भूतों से बात करतीं हैं। इसके अलावा कैटरीना कैफ फिल्म में टाइगर 3 को लेकर बिजी हैं जो कि अगले साल रिलीज होगी।