भारतीय बॉलीवुड के ये 5 सितारे जिन्होंने पाकिस्तानी फिल्मों में भी काम किया

आज़ादी के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के संबंध ख़राब रहे हैं कई सारे मुद्दों को लेकर दोनों देश के बीच मतभेद रहे हैं। इन मतभेदों के कारण ही भारत-पाकिस्तान अब तक चार जंगें आपस में लड़ चुके हैं। लेकिन दोनों देश के बीच कुछ ऐसी बाते हैं जो दोनों देश के आवाम के बीच अपनेपन का अहसास कराती है वो है दोनों देश के कलाकार और फ़िल्म उद्योग के अच्छे रिश्ते। यही कारण है कि गुलाम अली से लेकर फवाद खान तक को भारतीय जनता ने खूब पसंद किया है, लेकिन आपको इस बात की जानकारी नहीं है कि सिर्फ पाकिस्तानी कलाकार ही भारत में काम नहीं करते बल्कि कई भारतीयों ने भी पाकिस्तानी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम किया है। हम आपको ऐसे ही भारतीय ऐक्टर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पाकिस्तानी ऐंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम किया है

* नसीरुद्दीन शाह :

नसीरुद्दीन शाह को बॉलीवुड के सीनियर ऐक्टर्स में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने जवानी के दिनों से फिल्में करनी शुरू की थी और आज 65 की उम्र पार कर जाने के बाद भी वो सक्रिय रूप से ऐक्टिंग कर रहे हैं। इन्होंने न सिर्फ भारत में, बल्कि पाकिस्तान में भी ऐक्टिंग की है। नसीरुद्दीन शाह ने दो पाकिस्तानी फिल्मों ‘खुदा के लिए’ (2007) और ‘जिंदा भाग’ (2013) में काम किया था। फिल्म ‘खुदा के लिए’ को भारत में भी काफी पसंद किया गया था।

* श्वेता तिवारी :

श्वेता तिवारी इंडियन टेलीविजन में काफी फेमस है। कसौटी ज़िन्दगी सीरियल से उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। जिसमें वे काफी संस्कारी बहु के रूप में नज़र आई थी। इसके बाद वे बिग बॉस और नच बलिए में भी नज़र आ चुकी है। एक एंकर के रूप में भी वे कई इंडियन सीरियल्स कर चुकी है। श्वेता तिवारी ने 2014 में एक पाकिस्तानी फिल्म ‘सल्तनत’ में एक्टिंग की थी।

* किरण खेर :

मशहूर अभिनेत्री, समाज सेविका व राजनितिक श्रीमती किरण खेर ने भी पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में अपना योगदान दिया है। 2003 में इन्होने आज़ाद पानी में अभिनय किया। इनके पति श्री अनुपम खेर हालाँकि पाकिस्तान से भारत के रिश्तों को लेकर काफी मुखर रहते हैं।

Alyy Khan :

90 के दशक में पॉपुलर हुए Alyy Khan इन दिनों पाकिस्तान के टीवी सीरियल्स में काम कर रहे है। इन्होंने जीटीवी के शो 'लिपस्टिक' में काम किया है। डीडी मेट्रो के भी कई सीरियल्स में नज़र आ चुके है। अलय ने कई इंडियन और पाकिस्तानी सीरियल्स ओर मूवी में काम किया है। साथ ही कई इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स पर भी काम किया है। वे पाकिस्तानी सीरियल कभी-कभी, सात पर्दो में, पाकीज़ा और दीवाना में नज़र आए हैं।

* अरबाज़ ख़ान :

कुछ वक्त पहले जब सलमान ख़ान ने पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में काम करने के मामले में अपना समर्थन दिखाया था तो काफी हंगामा हुआ था। बाद में उनके पिता सलीम ख़ान को इस मामले में माफ़ी भी मांगनी पड़ी थी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि सलमान के भाई अरबाज़ ख़ान पाकिस्तानी फिल्म में काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2007 में रिलीज हुई पाकिस्तानी फिल्म ‘गॉडफादर’ में काम किया था। हालांकि असलम भाटी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप साबित हुई थी।