हर्षवर्धन राणे हुए कोरोना संक्रमित, आईसीयू में होना पड़ा था भर्ती

भारत में आम लोगों के अलावा अब तक कई फिल्मी सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। अब अभिनेता हर्षवर्धन राणे भी कोरोना संक्रमण का शिकार हो चुके है। इतना ही नहीं उन्हें आईसीयू तक में भर्ती होने पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दो हफ्ते पहले हर्षवर्धन राणे को काफी तेज सिर दर्द और बुखार हुआ। इसके बाद उन्होंने खुद के कोविड-19 (Covid-19) की जांच करवाने का फैसला किया, जिसमें हर्षवर्धन राणे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। साथ ही उनकी हालत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल उनका इलाज जारी है।

रिपोर्ट के मुताबिक हर्षवर्धन राण को चार दिनों तक ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था। मीडिया से बात करते हुए अभिनेता ने कहा, 'मैं चार दिनों तक आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर था। मैं आपको बताऊं, मैं अभी बहुत कमजोर महसूस कर रहा हूं। इस परेशानी की शुरुआत एक दिन बहुत ज्यादा सिर दर्द से हुई। इसके बाद मुझे हल्का बुखार आया।'

हर्षवर्धन राणे ने आगे कहा, 'जब चार दिनों तक सिर का दर्द कम नहीं हुआ, तो मैं अस्पताल गया, जहां पर डॉक्टर ने इसे वायरल फीवर बात दिया। हालांकि बाद में उन्होंने जांच की तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई'। आपको बता दें कि हर्षवर्धन राणे ने साल 2016 में फिल्म सनम तेरी कसम से बॉलीवुड में कदम रखा है। हर्षवर्धन राणे पलटन में अभिनय कर चुके हैं।

हर्षवर्धन की आने वाली फिल्म 'तैश' रिलीज के लिए तैयार है। तबीयत खराब होने के कारण हर्षवर्धन बिजॉय नांबियार के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का प्रमोशन भी नहीं कर पा रहे हैं।