इस परेशानी के चलते बोमन ईरानी व्हीलचेयर पर कर रहे हैं सफर, चलने-फिरने में हो रही तकलीफ

42 साल की उम्र के बाद फ़िल्मी करियर शुरू करने वाले बोमन ईरानी 'Boman Irani' आज अपनी एक्टिंग से सभी को अपना दीवाना बना लिया है। हाल ही में हैदराबाद गए हुए थे। बोमन ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वो कुर्सी पर छड़ी लेकर बैठे नजर आ रहे हैं। उन्होने कैप्शन में जेट एयरवेज को टैग करते हुए लिखा- 'हुसैन और श्रीनिवास को शुक्रिया। हैदराबाद से वापस लौटते हुए। मैं शुक्रगुजार हूं कि हुसैन और श्रीनिवास ने मेरी इतनी मदद की।'

इसके एक घंटे पहले बोमन ने एक और पोस्ट शेयर की थी जिसमें उन्होने लिखा 'काफी समय बाद फ्लाइट में सफर किया। कॉन्फिडेंस मिला। जेट एयरवेज की महिलाओं माया, अनामिका, एलीजाबेथ के साथ जयेश, सचिन और गणेश का शुक्रिया। आपके प्यार के लिए शुक्रिया।'

बाद में जब बोमन के फैन्स ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि वो स्लिप डिस्क की समस्या से जूझ रहे हैं। जिस वजह से उन्हें चलने और काम करने में भी काफी तकलीफ हो रही है। बोमन की परेशानी सुनते ही उनके फैन्स उनके लिए सलामती की दुआ कर रहे हैं।

बता दे, 2 दिसंबर 1959 को मुंबई में जन्मे बोमन ईरानी बचपन में तुतलाकर बोलते थे और उन्हें dyslexia नाम की बीमारी भी थी। उन्होंने 'सेंट मेरी स्कूल' मुंबई से स्टडी के बाद मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी। पढ़ाई पूरी होने के बाद मुंबई के होटल ताज महल पैलेस में इन्होंने 2 साल तक काम किया था। वे वेटर और रूम सर्विस स्टॉफ का काम करते थे। बोमन को शुरू से ही फोटोग्राफी का भी शौक था। फैमिली की कुछ मजबूरी के कारण उन्हें होटल से जॉब छोड़ना पड़ी और फिर उन्होंने 14 साल तक फैमिली शॉप संभाली। फिर उन्होंने 1987 में फोटोग्राफी शुरू की और शुरुआती दिनों में उन्होंने 25 रूपए में फोटो बेची थी। फिल्म 3 इडियट्स में 'वायरस' का किरदार निभाकर पॉपुलर हुए एक्टर बोमन ईरानी ने फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' (2003) से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने लगे रहो मुन्नाभाई, 3 इडियट्स, वीर-जारा, नो एंट्री, डॉन, दोस्ताना, कमबख्त इश्क, हाउसफुल, कॉकटेल, हैप्पी न्यू ईयर, परमाणु और संजू जैसी फिल्मों में काम किया है।