‘केदारनाथ’: पहला सप्ताह 42 करोड़ के पार, दूसरे सप्ताह में लागत निकलना तय, मुश्किल होगा मुनाफा

गत 7 दिसम्बर को प्रदर्शित हुई अभिषेक कपूर (Abhishek Kapoor) के निर्देशन में बनी और सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) की प्रेम कहानी ‘केदारनाथ (Kedarnath)’ ने तमाम आलोचनाओं के बावजूद केवल सारा अली खान (Sara Ali Khan) के अभिनय के बल पर स्वयं को दर्शकों में बनाए रखा जिसके चलते उसने पहले सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। अब तक बॉक्स ऑफिस पर छह दिन के कारोबार के आंकड़े आ चुके हैं जिनके अनुसार ‘केदारनाथ’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन 3 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करते हुए अपने अच्छे प्रदर्शन के साथ स्वयं को मजबूती से उभारा है।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी केदारनाथ ने इस बुधवार को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 75 लाख रूपये का कारोबार किया है। ज्ञातव्य है कि अपने ओपनिंग दिवस पर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7.25 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वीक डेज में फिल्म को मिल रहे अच्छे प्रतिसाद से ‘केदारनाथ’ का भविष्य अच्छा माना जा रहा है। उम्मीद है अपने 7वें दिन यह फिल्म 42 करोड़ का आंकड़ा हासिल कर लेगी।

14 दिसम्बर को कोई बड़ी हिन्दी फिल्म का प्रदर्शन नहीं होने जा रहा है, इसके चलते ‘केदारनाथ’ के पास अच्छा मौका है। लागत और प्रचार खर्च सहित 45 करोड़ रूपये में बनी ये फिल्म अपने एक सप्ताह के कारोबार में फायदे का सौदा साबित नहीं हुई है। ऐसे में यह उम्मीद करना कि वह दूसरे सप्ताह में कोई बड़ा कमाल करेगी बेमानी लगता है।

‘केदारनाथ’ अपने निर्माण के समय से ही विवादों में रही है। पहले इस फिल्म का निर्माण एकता कपूर करने जा रही थी। फिल्म की शूटिंग शुरू होने के कुछ दिन बाद ही अभिषेक कपूर और एकता कपूर के बीच फिल्म की किसी बात को लेकर विवाद हो गया जिसके चलते एकता कपूर ने इस फिल्म से अपना हाथ खींच लिया। कुछ माह तक यह फिल्म बंद रही। इस बीच अपनी बेटी के करियर को लेकर चिंतित अमृता सिंह ने करण जौहर से सम्पर्क किया जिन्होंने सारा को रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनने जा रही ‘सिम्बा’ में बतौर नायिका प्रस्तुत करने का बीड़ा उठाया।

अचानक से ‘केदारनाथ’ के बोर्ड में निर्माता रॉनी स्क्रूवाला का आगमन हो गया, जिसके चलते यह बंद पड़ी फिल्म एक बार फिर से अपनी राह पर आई। लेकिन चूंकि फिल्म काफी लेट हो चुकी थी इसलिए इसका प्रदर्शन आगामी वर्ष 2019 में करने का फैसला किया गया। फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला को कोई उपयुक्त प्रदर्शन तारीख नहीं मिली जिसके चलते उन्होंने अचानक से अपनी फिल्म को 7 दिसम्बर को प्रदर्शित करने का फैसला। उनका यह फैसला सही साबित हुआ या गलत यह तो अब एक सप्ताह बाद पता चलेगा लेकिन फिलहाल तो फिल्म ने अपनी लागत वसूल करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

सारा अली खान की दूसरी फिल्म ‘सिम्बा’ आगामी 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस निश्चिंत नजर आ रहा है। उसका अनुमान है कि रणवीर सिंह सारा अली खान की यह फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड कारोबार करने में कामयाब होगी और यही सारा अली खान की पहली सुपरहिट फिल्म साबित होगी।