कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा ने हाल ही में वरुण धवन और कैटरीना कैफ के मुख्य भूमिकाओं में एक नृत्य की फिल्म की घोषणा की। टीम ने एक घोषणा वीडियो जारी किया, जिसमें कहा गया ‘द गैंग इज बैक’ साथ ही यह उल्लेख किया गया कि प्रभु देवा इस फिल्म का हिस्सा है। इस घोषणा से स्पष्ट हुआ कि रेमो एबीसीडी-3 बनाने जा रहे हैं, जिसका निर्माण टी-सीरीज करने जा रही है। यह बड़े बजट की भव्य डांस आधारित फिल्म होगी।
लेकिन निर्माताओं ने इस घोषणा के बाद इस बात का जिक्र कभी नहीं किया कि यह फिल्म ‘एबीसीडी’ फ्रैंचाइजी का हिस्सा है, लेकिन हम जानते हैं कि ऐसा क्यों नहीं किया गया है। बॉलीवुड गलियारों की चर्चाओं के अनुसार, ‘एबीसीडी’ और ‘एबीसीडी 2’ का निर्माण यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा किया गया था और अब कैटरीना कैफ वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का निर्माण टी-सीरीज करने जा रहा है। निर्माताओं ने अभी तक यूटीवी मोशन पिक्च्र्स से इस फिल्म के अधिकारों को हासिल नहीं किया है, जिसके चलते इसका नाम एबीसीडी-3 नहीं हो सकता है। परिस्थितियों को देखते हुए सम्भावना यही बनती है कि टी-सीरीज द्वारा निर्मित इस फिल्म का नाम ‘एबीसीडी 3’ नहीं होगा।
रेमो डिसूजा के लिए ‘एबीसीडी - एनी बॉडी कैन डांस’ एक प्रसिद्ध फ्रैंचाइजी बनी है। उन्होंने इसके दूसरे भाग में वरुण धवन के साथ श्रद्धा कपूर को जोड़ा। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। रेमो को अब कोरियोग्राफर के तौर पर कम और एबीसीडी के लिए ज्यादा जाना जाता है। इन दिनों रेमो अबू धाबी में सलमान खान स्टारर रेस-3 को पूरा करने में लगे हैं। यह फिल्म इस वर्ष ईद के मौके पर 15 जून को प्रदर्शित होने जा रही है। यह भी एक सफल फ्रैंचाइजी है, जिसकी पिछली दो कडिय़ों का निर्देशन अब्बास मस्तान ने किया था।
लंबे समय से यह अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘रेस 3’ के बाद, सलमान और रेमो एक डांस फिल्म के लिए सहयोग कर रहे हैं, जो कि ‘डासिंग डैड’ के नाम से बताई जा रही थी। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि सलमान वरुण और कैटरीना अभिनीत इस फिल्म में कैमियो करेंगे। गौरतलब है कि अनाम नाम से शुरू होने वाली कैटरीना कैफ वरुण धवन स्टारर यह फिल्म आगामी वर्ष 8 नवम्बर को प्रदर्शित होने वाली है। हालांकि अभी तक सिर्फ इसकी घोषणा हुई है। लेकिन यह तय है कि इस फिल्म का नाम एबीसीडी-3 नहीं होगा। हाँ, इतना जरूर हो सकता है कि इसका नाम बदलकर ‘एबीसीडीई’ कर दिया जाए। यह कुछ उसी प्रकार होगा जिस तरह से हसीना पारकर (हसीना), सिंह इज ब्लिंग (सिंह इज किलिंग) और नमस्ते इंगलैण्ड (नमस्ते लंदन) में किया गया था।