निराशाजनक शुरूआत के बाद अब जाकर वर्ष 2018 की पहली 300 करोड़ी फिल्म का प्रदर्शन हो चुका है। इस वर्ष कई ऐसी फिल्मों का प्रदर्शन होना बाकी है जो बॉक्स ऑफिस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित होने को तैयार हैं। इनमें जहाँ सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह, वरुण धवन की फिल्में शामिल हैं, वहीं दूसरी ओर इन सभी पर हमेशा भारी पड़ते आमिर खान की फिल्म भी शामिल है।
गत वर्ष आमिर खान निर्मित और अभिनीत फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 80 करोड़ का कारोबार किया था। हाल ही में यह फिल्म चीन में प्रदर्शित हुई है और इसने वहाँ पर आमिर खान की पूर्व प्रदर्शित फिल्म दंगल के कमाई के रिकॉर्ड को ध्वस्त करने में सफलता प्राप्त की है। आमिर खान की सफलता ने भारतीय फिल्मों के लिए चीन को बड़े बाजार के रूप में उभारा है, जिसका फायदा अब भारतीय फिल्म निर्माता उठाने जा रहे हैं। चीन में सलमान खान की पहली फिल्म बजरंगी भाईजान का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसे वहाँ के 8000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जाएगा।
सीक्रेट सुपरस्टार की स्क्रीनिंग के दौरान आमिर चीन पहुँचे थे। जहाँ उन्होंने सीक्रेट सुपरस्टार पर तो बात की ही, वहीं उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' के बारे में भी मीडिया से बातचीत की। उनकी इस आने वाली फिल्म की अभी से चीन में चर्चा इस बात का संकेत है कि यह फिल्म जब भी चीन में प्रदर्शित होगी, वहाँ 2500-3000 करोड़ के मध्य कारोबार करने में सफल होगी।
इन दिनों ठग्स ऑफ हिंदोस्तान की शूटिंग जारी है। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म है जिसकी कहानी 1790-1805 के समय के इर्द गिर्द घूमती है। हालांकि यह कोई इतिहास पर आधारित फिल्म नहीं है। आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्ण आचार्य कर रहे हैं जो इससे पहले उनके लिए ‘टशन’ और ‘धूम-3’ का निर्देशन करने के साथ ही ‘धूम’ सीरीज की सभी फिल्मों का लेखन कर चुके हैं।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जहाँ इन सितारों की अहम् भूमिका है, वहीं इस फिल्म में एक ‘जहाज’ की भी अहम् भूमिका है, जिस पर फिल्म के क्लाइमैक्स के अतिरिक्त अन्य कई दृश्यों का फिल्मांकन किया गया है। इन जहाज का पूरा सैट 18वीं शताब्दी के स्टाइल में बनाया गया है, जिसे अन्तर्राष्ट्रीय तकनीशियनों ने तैयार किया है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में अमिताभ बच्चन और आमिर खान आमने सामने एक्शन करते नजर आएंगे। इन दोनों पर तलवारबाजी के कई दृश्य फिल्माये गए हैं। यह एक्शन सीन फिल्म की हाईलाइट हैं।
इस फिल्म के बारे में पहले कहा जा रहा था कि यह जॉनी डेप अभिनीत हॉलीवुड फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन’ पर आधारित है। हालांकि यशराज फिल्म्स से इस बात से स्पष्ट इंकार कर दिया है।
आमिर खान के अतिरिक्त इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख नजर आने वाले हैं। यह पहला मौका है जब इस फिल्म में आमिर और अमिताभ बच्चन आमने सामने नजर आएंगे। लगभग 25 वर्ष पूर्व निर्देशक इन्द्र कुमार ने ‘रिश्ता’ नामक फिल्म इन दोनों सितारों को लेकर शुरू की थी लेकिन किन्हीं परिस्थितियों के चलते वह फिल्म डिब्बाबंद हो गई।