विनेश के एशियन गेम्स में गोल्ड जीतते ही आमिर खान गर्व से बोले- 'म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के...'

एशियन गेम्स 'Asian Games' में महिला कुश्ती की 50 किग्रा की स्पर्धा में विनेश फोगाट 'Vinesh Phogat' ने जापान 'Japan' की युकी इरी को 6-2 से हराकर गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया है। देश क लिए गोल्ड मेडल 'Gold Medal' जीतकर विनेश ने अपने ताऊ महावीर फोगाट का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। उन्होनें देश के लिए गोल्ड जीतकर न केवल हरियाणा का नाम खेलों में एक बार फिर से ऊंचा कर दिया बल्कि, अपने परिवार की शान भी बढ़ाई है। पिछले साल फिल्म 'दंगल' में आमिर खान ने महावीर फोगाट का रोल निभाया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। फिल्म में आमिर 'Aamir Khan', महावीर बन अपनी दोनों बेटियों गीता और बबिता फोगाट को कुश्ती के गुर सिखाते नजर आए थे।

विनेश के कोच भी उनके ताऊ महावीर फोगाट ही हैं। अब विनेश को खुद आमिर खान ने उनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी हैं। आमिर खान ने लिखा, 'एशियन गेम्स में गोल्ड जीतने के लिए विनेश तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं। हम सभी को तुम पर गर्व है।' 'आमिर और दंगल की टीम की ओर से तुम्हें प्यार।' इतना ही नहीं आमिर ने इसके बाद अपनी फिल्म ‘दंगल’ का डायलॉग भी लिखा- ‘म्हारी छोरियां छोरों से कम हैं के!’।

बता दें कि विनेश एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली देश की पहली महिला पहलवान बन गई हैं। विनेश अपने वर्ग में पदक की प्रबल दावेदार थीं और उन्हें जापानी खिलाड़ी से कड़ी चुनौती मिलने की उम्मीद थी, लेकिन विनेश पूरे मैच में हावी रहीं और आखिरकार स्वर्ण अपने नाम किया।

बता दें कि फिल्म 'दंगल' के बाद आमिर खान, गीता फोगाट की शादी में भी शामिल हुए थे। वो अपने साथ गीता के पूरे परिवार के लिए कपड़े और मेवे से भरी थाली लेकर गए थे। आमिर गीता को शादी का जोड़ा भी गिफ्ट करना चाहते थे। लेकिन ये लड़की के मामा की तरफ से आता है इसलिए आमिर ने जोड़ा गिफ्ट नहीं किया था। शादी में करीब 200 मेहमान शामिल हुए थे। आमिर एक-एक करके सभी मेहमानों से पर्सनली मिले थे और फोटो खिंचवाई थी।