जानी दुश्मन से रागिनी ऍमऍमएस तक...ये है बॉलीवुड कि डरावनी मूवीज

भारतीय निर्देशकों की डरावनी फिल्मों को लेकर अपनी समझ है। यह फ़िल्में अधिकतर भूत का घर, बुरी आत्मा और असाधारण गतिविधियों पर आधारित होती हैं। बॉलीवुड में कुछ ऐसी फिल्में बनी हैं, जिन्हें देखकर लोग डरे, कंपकपी हुई, उन फिल्मों का जिक्र हम यहां कर रहे हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में।

# जानी दुश्मन (1979) :

अपने समय की मल्टीस्टारर फिल्म 'जानी दुश्मन' दर्शकों को डराने में कामयाब रही थी। निर्देशक राजकुमार कोहली फिल्म में हॉलीवुड तर्ज पर एक देत्य को केंद्रीय भूमिका में रखते हुए इस फिल्म को तैयार करते हैं।

# रात (1992) :

रात असल में ससपेंस थ्रिलर किस्म की फिल्म है। कुछ मौतें हो रही हैं, बेहद चौंकाने वाले तरीके थे, बहुत ही बेरहमी से। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन दोनों ही रामगोपाल वर्मा ने किया है। इसमें रेवती, ओमपुरी, नाना पाटेकर, सुशांत ने बेहतरीन अभिनय से डर पैदा करने में सफल रहे हैं।

# हम कौन हैं (2004) :

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, डिंपल कपाड़िया, मौसमी चजर्टी से निर्देशक रवि शंकर शर्मा ने अच्छा काम कराया है। फिल्म आपको हॉलीवुड फिल्म शटर आईलैंड की याद दिलाती है।

# फूंक (2008) :

शुरुआती हॉरर फिल्मों की कामयाबी से रामगोपाल वर्मा इतने आश्वस्त हो गए कि जब उन्होंने फूंक बनाई तो दावा करने लगे, "अगर कोई इस फिल्म को अकेले थियेटर में देख लेता है तो वो उसे 5 लाख रुपये दूंगा"। कहानी में इस बार रामू ने काला जादू का सहारा लिया था।

# रागिनी एमएमएस (2011) :

रागिनी एमएमएस एक विशुद्ध रूप से हॉरर फिल्म है। यह किसी को भी डराने का पूरा माद्दा रखती है। असल में यह फिल्म दुनिया की सबसे हॉरर हॉलीवुड फिल्म 'पैरानेचुरल एक्टिविटी' से प्रेरित है। एकता कपूर की देखरेख में बनी पवन कृपलानी की निर्देशित इस फिल्म में नवोदित अभिनेता राजकुमार राव ने कमाल का काम किया है।