साउथ सुपरस्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' का टीजर जारी हो गया है। लंबे समय से इसकी रिलीज डेट टल रही है। लेकिन आज गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर इन दोनों स्टार्स ने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। 2.0 का टीजर रिलीज कर दिया गया है। ये टीजर 3D फॉर्मेट में है। टीजर में अक्षय कुमार का लुक काफी डरावना है। जो दर्शकों को रोमांचित कर सकता है। फिल्म का टीजर देखने के बाद आप इस फिल्म के रिलीज का इंतजार आसानी से नहीं कर पाएंगे।
फिल्म का टीजर बेहद दमदार है और बेहतरी वीएफएक्स के काम से लबरेज है। याद दिला दें कि ये रजनीकांत की फिल्म 'रोबोट' का ये सीक्वल है और इसमें एक बार फिर रजनीकांत डबल रोल में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन इस बार दरअसल, दुनिया खतरे में है और इसे बचाने के लिए रजनीकांत और उनको रोबोट यानि कि चिट्टी के सामने नई मुसीबत बनकर खड़ा है डॉ रिचर्ड, ये किरदार अक्षय कुमार ने निभाया है।
टीजर रिलीज हुए कुछ ही देर हुई है और अब तक इसे 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह फिल्म रजनीकांत की 'रोबोट' का सीक्वल है। इस बार फिल्म में अक्षय और रजनीकांत के अलावा एमी जैक्सन भी नजर आएंगी। इस फिल्म की खासियत इसके वीएफएक्स हैं।
अपने फिल्मी करियर में पहली बार सुपरस्टार अक्षय कुमार को आप विलेन के रोल में देखने वाले हैं। इस फिल्म में उनका किरदार न सिर्फ डरावना है बल्कि हैरान कर देने वाला भी है। वो बाज के रुप में भी नजर आ रहे हैं। टीजर को देख पता लगता है कि इस बाजनुमा दुश्मन का एक ही मकसद है इंसानों का सफाया। अब पूरा माजरा क्या है ये तो खैर, फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा।
अक्षय कुमार ने एक ट्वीट के जरिए बताया था कि फिल्म के लिए 3000 से ज्यादा टेक्नीशियंस ने काम किया है। टीजर ही बता रहा है कि इसे हॉलीवुड स्टैंडर्ड का बनाने की कोशिश की गई है। माना जा रहा है कि 2.0 साल की सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है। कई एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर फिल्म को बढ़िया माउथ पब्लिसिटी मिले तो ये पहले ही दिन 100 करोड़ तक कमा सकती है। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार विलेन का रोल कर रहे हैं। फिल्म के लिए अक्षय पहली पसंद नहीं थे। इसके लिए आमिर खान को ऑफर किया गया था। लेकिन उनके मना करने के बाद ये रोल अक्षय को मिल गया। फिल्म का बजट 550 करोड़ बताया जा रहा है। जो बाहुबली से 200 करोड़ रुपए ज्यादा है।
बता दें कि ये फिल्म 29 नवंबर 2018 को रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर 2डी के अलावा 3डी में भी जारी किया गया है जोकि भारतीय सिनेमा इतिहास में पहली बार हुआ है। फिल्म के ग्राफिक्स वर्क की काफी चर्चा हो रही है और इसके लिए डायरेक्टर शंकर ने कोई कोताही नहीं बरती है।