1921, मुक्काबाज और कालाकांडी का बॉक्स ऑफिस पर पहला सप्ताह

लगातार तीन सप्ताह तक बॉक्स ऑफिस पर एकछत्र राज करने वाली ‘टाइगर जिंदा है’ की आंधी को रोकने के लिए बॉक्स ऑफिस पर तीन फिल्मों ने एक साथ ताल ठोकी लेकिन अफसोस यह तीनों फिल्में ‘टाइगर’ के सामने अखाड़े में चित्त हो गई। थोड़ा बहुत संघर्ष विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म ‘1921’ ने किया। इन तीनों में सैफ अली खान की कालाकांडी हश्र तो बहुत बुरा हुआ। सैफ की असफलता का दौर जारी है। फिल्म ने पहले दिन 1.25 करोड़, दूसरे दिन 1.20 करोड़, तीसरे 1.40 करोड़, सोमवार को 75 लाख, पाँचवें दिन 70 लाख का कारोबार करने में सफलता पाई। इसने सप्ताह में 5.30 करोड़ का कारोबार किया है।

वही अनुराग कश्यप की फिल्म ‘मुक्काबाज’ की बात की जाए तो फिल्म अच्छी थी लेकिन इसे दर्शक नहीं मिले। फिल्म ने पहले दिन 82 लाख, दूसरे दिन 1.51 करोड़, तीसरे 1.71 करोड़, सोमवार को 81 लाख, पाँचवें दिन 72 लाख, छठे दिन 61 लाख और 7वें दिन 55 लाख का कारोबार करने में सफलता पाई। दूसरे सप्ताह में इस फिल्म से किसी प्रकार की उम्मीद नहीं है। इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 9 करोड़ के आसपास रहने की उम्मीद जताई जा रही है। इसने सप्ताह में 6.73 करोड़ का कारोबार किया है।

विक्रम भट्ट की हॉरर सीरीज 1921 ने जरूर कुछ दर्शकों को अपनी ओर खींचा जिसके चलते इसने बॉक्स ऑफिस पर प्रथम सप्ताह में 11.58 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। दूसरे सप्ताह में इसके कारोबार में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट की संभावना नजर आ रही है, जिसके चलते यह कहा जा सकता है कि इस फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 18 से 20 करोड़ रह सकता है।