2 News : बॉबी ने बताया फार्म हाउस पर कौन रहता है धर्मेंद्र के साथ, अपने दोनों बेटों के करिअर को लेकर बोले ऐसा

गुजरे जमाने के सुपरस्टार धर्मेंद्र 89 साल के हो चुके हैं। उन्हें फैंस से जुड़े रहना काफी पसंद है। ऐसे में वे सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो शेयर कर खुद के बारे में बताते रहते हैं। धर्मेंद्र के चाहने वालों में उन्हें लेकर हमेशा उत्सुकता बनी रहती है। वे चाहते हैं कि उनके फेवरेट हीरो को कभी कोई परेशानी नहीं उठानी पड़े। इस बीच उनके बेटे अभिनेता बॉबी देओल (56) ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया है कि उनके पिता मां प्रकाश कौर के साथ खंडाला फार्म हाउस में रह रहे हैं। एबीपी लाइव के साथ बात करते हुए जब बॉबी से उनके पिता के सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए नोट्स के बारे में पूछा गया, जिन्हें देख कर ऐसा लगा कि वे बहुत अकेले हैं, तो बॉबी ने कहा कि मेरी मां भी वहीं हैं। वे दोनों अभी खंडाला वाले फार्म पर हैं, पापा और मम्मी साथ हैं।

उन्हें फार्म हाउस पर रहना बहुत पसंद है। वे अब बूढ़े भी हो गए हैं और फार्म हाउस पर रहना उनके लिए सुकून भरा है। मौसम सुहावना है, खाना लाजवाब है। पापा ने वहां मानो स्वर्ग बना दिया है। पापा बहुत इमोशनल हैं, वे अपनी भावनाओं को सबके साथ शेयर करते हैं। कभी-कभी वे हद से ज्यादा कह देते हैं और फिर मैं उनसे पूछता हूं कि उन्होंने जो लिखा या जो कहा, वह क्यों लिखा, तो वे कहते हैं कि वे बस अपने दिल की सुन रहे थे। हम उनसे मिलते हैं, लेकिन कभी-कभी हम व्यस्त होते हैं और वे भावुक हो जाते हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि उनकी पोस्ट कितने लोग पढ़ सकते हैं। आप मेरी मां के बारे में ज्यादा नहीं सुनते, क्योंकि लोग आम तौर पर हमसे उनके बारे में नहीं पूछते।

मेरे भाई और पिता अभिनेता हैं, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा बात करता हूं और मेरी मां एक गृहिणी हैं। हम रोज बात करते हैं। दरअसल उन्होंने आज ही मुझे दो बार फोन किया। वो मेरी लाइफ की सबसे मजबूत महिला हैं, जिनसे मैं मिला हूं। उनका सफर बहुत कठिन रहा है। उल्लेखनीय है कि धर्मेंद्र ने साल 1954 में प्रकाश कौर के साथ शादी की थी। वे बाद में फिल्मों में भाग्य आजमाने के लिए पंजाब से मुंबई चले आए थे। उन्होंने साल 1980 में एक्ट्रेस हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली। हेमा अपने बंगले में अलग रहती हैं। धर्मेंद्र और प्रकाश कौर के दो बेटे व दो बेटियां तथा धर्मेंद्र व हेमा के दो बेटियां हैं।

बॉबी देओल ने कहा, मैं अपने बेटों से यही कहता रहता हूं कि आपने…

अब बॉबी देओल के बेटे आर्यमन देओल भी अपने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रहे हैं। हाल ही में बॉबी ने इस बारे में बात की है। हिंदुस्तान टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में बॉबी से उनके दोनों बेटे आर्यमान और धरम के बारे में पूछा गया। इस पर बॉबी ने कहा कि मुझे खुशी होती है जब लोग मेरे बेटे की तारीफ करते हैं, उसके बारे में चर्चा करते हैं। लेकिन उतना ही स्ट्रेस होता है क्योंकि लोग मेरे बेटों से और ज्यादा उम्मीद करते हैं। दोनों को एक्टर बनना है, पर मैं उनको लाइमलाइट से दूर रखता हूं।

पर ये स्पेशल मोमेंट था, मैं वेब सीरीज में एंटर कर रहा था और मैं चाहता था कि दोनों बेटे मेरे साथ में रहें…छोटा बेटा थोड़ा शर्मीला है तो वो नहीं आया, लेकिन मेरा बड़ा…वो भी एंटर करने वाला है। देखिए रातों-रात कुछ नहीं होता है, आपको मेहनत करनी पड़ती है। आप मेहनत नहीं करेंगे तो आप आगे नहीं बढ़ पाएंगे, तो मैं अपने बेटों से यही कहता रहता हूं कि आपने अपने पापा को देखा हुआ है, कैसे उन्होंने अपना करिअर रीइन्वेंट किया है।

इस इंडस्ट्री में इनसाइडर होकर भी, सब कुछ इतना आसान नहीं होता। कर रहे हैं मेहनत, दिल से कर रहे हैं। अब बस आप सबका प्यार और दुआएं चाहिए...और मैं क्या कह सकता हूं। मैं बस ये कह सकता हूं कि मेहनत कर रहा है और जितनी भी मेहनत कर रहा है उतना ही आपको उसका काम अच्छा लगेगा।