काला हिरण केस में सलमान खान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। काला हिरण शिकार मामले में जमानत पर चल रहे अभिनेता सलमान खान को अब अपनी हर विदेश यात्रा से पहले कोर्ट की इजाजत लेनी होगी। जोधपुर की कोर्ट ने शनिवार को यह आदेश जारी किया है। सलमान खान की ओर से शुक्रवार को विदेश जाने के लिए अनुमति मांगे जाने को लेकर याचिका दायर की गई थी।
फिलहाल सलमान निर्देशक अली अब्बास जफर की फिल्म 'भारत' में व्यस्त हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। 'भारत' के अलावा सलमान खान के पास 'दबंग 3' और 'किक 2' है। 'भारत' का शेड्यूल खत्म करने के बाद बाकी की दो फिल्मों पर काम शुरू होगा।
बता दें कि 19 साल पुराने काला हिरण केस में सलमान खान दोषी करार दिए गए थे जिसके बाद उन्हें 5 साल की सजा सुनाई गई थी हालांकि 2 दिन जेल में रहने के बाद वो जमानत पर रिहा हो गए थे। पिछले दिनों सलमान खान की 'भारत' काफी चर्चा में रही। फिल्म में पहले सलमान के अपोजिट प्रियंका थीं लेकिन दो दिन शूटिंग के बाद उन्होंने किनारा कर लिया। जिसके बाद प्रियंका की जगह कटरीना को साइन कर लिया गया। कहा जा रहा है कटरीना को भी प्रियंका के बराबर फीस दी जा रही है। कटरीना एक फिल्म के 5-6 करोड़ चार्ज करती हैं, क्योंकि प्रियंका फिल्म के लिए 12 करोड़ ले रही थीं इसलिए कटरीना को भी इतने ही रुपये दिए जाएंगे।