क्रिकेट इतिहास की 5 सबसे बड़ी लड़ाइयाँ जिनकी वजह से खेल हुआ शर्मसार

क्रिकेट को जेंटलमैन खेल कहा जाता है और कई बार खिलाड़ियों ने अपने व्यवहार से इसे साबित भी किया है। पर क्रिकेट के मैदान पर कई बार ऐसा हुआ है जिससे क्रिकेट का खेल शर्मसार हुआ है। क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे मौके आये हैं, जब जब मैदान पर खिलाड़ियों के बीच आपसी कहा सुनी झगड़े में बदल गयी है। जिसकी वजह से ये खेल शर्मसार हुआ है। इस खेल में ऐसे मौके कई बार स्लेजिंग से शुरू हुए, बाद में लड़ाई में बदल गये। स्लेजिंग में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हमेशा आगे रहे हैं। लेकिन अब आधुनिक क्रिकेट में तकरीबन सभी टीमों में स्लेजिंग करने वाले खिलाड़ी हैं। क्रिकेट के मैदान में आपने बल्ले से गेंद को तो पीटते देखा होगा, लेकिन अगर वही बल्ला खिलाड़ियों पर चलने लगे तो क्या होगा। आइए आपको बताते हैं क्रिकेट इतिहास की ऐसी ही लड़ाइयों के बारे में, जब खिलाड़ी आपस में मैदान पर ही भिड़ गए

* बरमूडा में चैंपियंस ऑफ चैंपियन टूर्नामेंट :
यह घटना बरमूडा में चैंपियंस ऑफ चैंपियन टूर्नामेंट के फाइनल के दौरान हुई थी। इस घटना के बाद दोषी खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया। विलोकट्स और क्लीवलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में क्लीवलैंड के विकेटकीपर जेसन एंडरसन ने विलोकट्स के बल्लेबाज जॉर्ज ओ ब्रायन को मुक्का मार दिया। इस पर बल्लेबाज ने घूमकर विकेटकीपर के सिर पर मारने के लिए अपना सिर घूमाया। इस पर अन्य खिलाड़ी दोनों को छुड़ाने के लिए दौड़े लेकिन एंडरसन नहीं रूके और उन्होंने ब्रायन पर हमला जारी रखा।

* जावेद मियांदाद बनाम डेनिस लिली :
डेनिस लिली और जावेद मियांदाद अपने-अपने देशों के शानदार खिलाड़ी रहे हैं। सन 1981-82 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुए एक मैच में लिली और मियांदाद के बीच क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी लड़ाई हुई। पर्थ में हो रहे पहले टेस्ट में जावेद मियांदाद जब दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करने आये तब पाकिस्तान की हालत बेहद ख़राब थी। लेकिन मियांदाद और मंसूर अख्तर ने एक बड़ी साझेदारी निभाई। इसी दौरान लिली मियांदाद से उलझ गये। लिली मियांदाद के रन लेने के दौरान जानबूझकर रास्ते में आ गये थे। उसके बाद वह मियांदाद को धक्का देने की कोशिश कर रहे थे। जवाब में मियांदाद ने तकरीबन लिली के ऊपर बल्ला दे मारा था। बाद में अंपायरों ने इस झगड़े को सुलझाया।

* मिचेल जॉनसन और विराट कोहली :
ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मैदान पर लड़ाई करने के लिए विख्यात रहे है। 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जॉनसन ने कोहली से जबरदस्त भिड़ंत की थी। मामला यहां तक पहुंच गया था कि जॉनसन ने कोहली के ऊपर गेंद फेंक दी थी। जवाब में कोहली ने इस गेंदबाज़ पर फब्ती कसी तो उन्हें माफ़ी मांगना पड़ा। इसका करारा जवाब देते हुए विराट ने जॉनसन की गेंदों की खूब धुनाई की थी।

* गौतम गंभीर और शाहिद आफरीदी :
भारत और पाकिस्तान के बीच जब मैच होता है तब वैसे भी खिलाड़ी के साथ ही दर्शकों का उफान भी जोरों पर रहता है। 2007-08 में गंभीर और शाहिद अफरीदी के बीच जबरदस्त लड़ाई देखने को मिली थी। एक रन लेने के बाद गंभीर सीधे आफरीदी से भिड़ने चले गये थे। दोनों के बीच जबरदस्त बहस मैदान पर देखने को मिली थी। अंपायरों ने इस झगड़े को खत्म करवाया था।

* शांतकुमारन श्रीसंथ बनाम आंद्रे नेल :
श्रीसंत ने आंद्रे नेल की गेंद पर छक्का जड़ दिया। छक्का जड़ने के बाद श्रीसंत का सेलिब्रेशन देख सब हैरान रह गये। बाद में टीवी इंटरव्यू में श्रीसंत ने इस वाकये को याद करते हुए कहा था कि नेल ने उन्हें उकसाते हुए टिप्पणी की थी। “वह बाउंसर से चोटिल करने की बात कर रहा था, साथ ही मुझे डरा हुआ खरगोश भी बोला था। जवाब में मैंने बल्ला भांजा तो गेंद बल्ले से कनेक्ट हो गयी।”