रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ की शुरुआत को अभी ज्यादा दिन नहीं हुए हैं, लेकिन शो ने पहले ही दर्शकों के बीच हलचल मचा दी है। हर सीजन की तरह इस बार भी घर के अंदर ड्रामा, टास्क और रिश्तों की कहानियां सुर्खियां बटोर रही हैं। दिलचस्प बात यह है कि शो के शुरुआती हफ्ते में ही एक नई लव स्टोरी सामने आ गई है, जिसने ऑडियंस के साथ-साथ घरवालों को भी रोमांचित कर दिया।
घर में बढ़ी नजदीकियांइस नई जोड़ी का नाम है देसी बॉय और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी और पोलैंड से आईं खूबसूरत एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक। दोनों के बीच पहले दिन से ही एक अलग ही केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने इस रिश्ते पर सीधे सवाल पूछते हुए नतालिया से जानना चाहा कि उन्हें मृदुल कैसे लगते हैं। इस पर नतालिया ने बिना झिझक कहा, “मृदुल है मेरी जान।” उनकी यह बात सुनकर घर का माहौल रोमांटिक हो गया और सभी मुस्कुरा उठे।
रोमांस के रंग में रंगा डांसनतालिया के जवाब से उत्साहित मृदुल अपनी खुशी छिपा नहीं पाए। सलमान ने दोनों से कहा कि अब एक डांस हो जाए। इसके बाद मृदुल ने नतालिया का हाथ थामा और दोनों ने साथ मिलकर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के मशहूर गाने ‘दिल दियां गल्लां’ पर डांस किया। दोनों की जोड़ी को स्टेज पर देखकर बाकी घरवाले और सलमान भी तालियां बजाते नजर आए।
घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज़एपिसोड का सबसे यादगार पल तब आया जब सलमान खान ने मृदुल को नतालिया से अपने दिल की बात कहने के लिए कहा। सलमान ने उन्हें घुटनों पर बैठकर पोलिश भाषा में एक खास वाक्य बोलने को कहा। मृदुल ने वैसा ही किया और नतालिया से सवाल किया। जब सलमान ने नतालिया से पूछा कि उन्होंने क्या सुना तो उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया, “मृदुल ने कहा – मुझसे शादी करोगी?” यह सुनते ही घर में ठहाके गूंज उठे। मृदुल ने भी हंसते हुए कहा, “मजा बहुत आ रहा है।”
वीकेंड का वार बना खासपहले ही वीकेंड का वार इस रोमांटिक पल की वजह से बेहद स्पेशल बन गया। हालांकि एपिसोड में सिर्फ प्यार ही नहीं, बल्कि सलमान खान ने कई घरवालों की क्लास भी लगाई। लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि मृदुल और नतालिया की जोड़ी इस हफ्ते की सबसे बड़ी हाइलाइट बन गई।