बिग बॉस-9 का प्रतिभागी: बेहतरीन अभिनेता, जिसे मौका नहीं मिला

11 अक्टूबर 1971 को मुम्बई महाराष्ट्र में पैदा हुए अमन यतन वर्मा टीवी जगत के बेहतरीन एंकर और अभिनेता हैं। वर्मा की पहचान वर्ष 2001 से 2004 के मध्य स्टार टीवी पर प्रसारित हुए गेम शो 'खुल जा सिम सिम' से हुई जिसने उन्हें हर घर का चहेता बना दिया था। ऐसा ही एक दूसरा कार्यक्रम उन्होंने मिनी माथुर के साथ पेश किया था सोनी टीवी चैनल का सिंगिग रियलिटी शो 'इंडियन आइडियल'। इस कार्यक्रम के पहले सीजन को उन्होंने प्रस्तुत किया था। इन दो कार्यक्रमों के अतिरिक्त उन्होंने विदेशी रियलिटी शो बिग ब्रदर के भारतीय संस्करण बिग बॉस सीजन-9 में बतौर प्रतिभागी शामिल होकर अपनी एक अलग ही पहचान बनाई। अमन वर्मा लाइफ ओके के कार्यक्रम 'ली है हमने शपथ' में एसीपी दिलेर कुमार की भूमिका में नजर आए थे।

बेहतरीन एंकर होने के साथ-साथ अमन वर्मा अच्छे अभिनेता भी हैं। उन्होंने एक तरफ जहाँ कई धारावाहिकों में अपनी छाप छोड़ी वहीं दूसरी ओर उन्होंने कई हिन्दी फिल्मों में भी काम किया। वर्ष 1987 में मीता वशिष्ट के साथ 'पचपन खम्भे लाल दीवार' नामक टीवी शो से अभिनय जगत में आने वाले अमन वर्मा ने 1999 में आई महेश भट्ट की तनुजा चंद्रा निर्देशित फिल्म 'संघर्ष' से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। इसके अतिरिक्त 2002 में उन्होंने एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में चार साल तक अनुपम कपाडिय़ा नामक भूमिका अभिनीत कीं, वहीं 2003 में उन्होंने 'कहता है दिल' के लिए बेहतरीन अभिनेता का इंडियन टीवी अवार्ड जीता। कहता है दिल में उन्होंने आदित्य प्रताप सिंह की भूमिका अभिनीत की थी।

एकल नायक के तौर पर वर्ष 2003 में उन्होंने दो फिल्में 'प्राण जाए पर शान न जाए' और 'कोई है' में काम किया, जिनमें उनकी नायिका रिंकी खन्ना थी। रिंकी खन्ना राजेश खन्ना की छोटी बेटी हैं। इसी वर्ष उन्होंने अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी अभिनीत फिल्म 'बागबान' में अमिताभ बच्चन के बडे बेटे की भूमिका निभाई। 'बागवान' बॉक्स ऑफिस पर कामयाब हुई, अमन वर्मा के अभिनय को सराहा गया लेकिन उन्हें फिल्मों में नायक के तौर पर मंजूर नहीं किया गया। हालांकि इस बीच में अक्षय कुमार, लारा दत्ता, प्रियंका चोपडा अभिनीत और राजकंवर निर्देशित 'अंदाज' में सह नायक के तौर पर नजर आए। इस फिल्म में उनकी जोडी लारा दत्ता के साथ बनाई गई थी। फिल्म सफल हुई लेकिन इसका फायदा अमन वर्मा को न मिलकर अक्षय कुमार, प्रियंका और लारा दत्ता को मिला।

अपने तीन दशक लम्बे करियर में उन्होंने अब तक 28 हिन्दी फिल्मों सहित 49 टीवी शो में काम किया है। अमन वर्मा ने वर्ष 2003 के बाद 2015 में एक बार फिर से इंडियन टीवी अवार्ड जीता धारावाहिक 'विरासत' के लिए, जिसमें उन्होंने नकारात्मक भूमिका निभाई थी।