BB 19: वीकेंड का वार में सलमान अशनूर को लगाएँगे फटकार, होगी बोलती बंद, छलकेंगे आंसू

सलमान खान होस्टेड रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आज का एपिसोड यानी वीकेंड का वार दर्शकों के लिए बेहद खास रहने वाला है। बीते पांच दिनों के दौरान घर के अंदर हुए हंगामे और विवादों के बाद अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी थीं कि सलमान खान इन घटनाओं पर क्या रुख अपनाते हैं। हाल ही में जारी प्रोमो वीडियो ने साफ कर दिया है कि आज का एपिसोड बेहद तीखा और नाटकीय होने वाला है।

सलमान के निशाने पर अशनूर कौर


प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान का मूड बेहद गंभीर है। अशनूर कौर द्वारा ‘बिग बॉस’ को धमकाने और कैमरे पर अनुचित व्यवहार को लेकर सलमान ने सख्त सवाल दागे। उन्होंने घरवालों से पूछा, “अगर बिग बॉस को किसी रिश्ते से जोड़कर देखें तो वह कौन होंगे?” किसी ने पिता बताया तो किसी ने बड़े पापा कहा। इस पर सलमान सीधे अशनूर से बोले— “बड़े पापा हैं तुम्हारे? तो क्या उनसे ऐसे बात करोगी?”

“कौन हो यार आप?” – सलमान खान

सलमान ने आगे कहा, “क्या बड़े पापा से ऐसे ऑर्डर दोगी? फुटेज दिखा दूं तो आपको खुद ही शर्म आ जाएगी। आप इस वक्त बेहद बदतमीज और नकचढ़ी लड़की की तरह लग रही हैं, जिसे सिर्फ खुद की ही परवाह है।” सलमान के इस कड़े लहजे ने अशनूर को भावुक कर दिया और प्रोमो में उनकी आंखों से आंसू छलकते भी नजर आए।

दर्शकों की प्रतिक्रिया

सोशल मीडिया पर प्रोमो वायरल होते ही दर्शकों की प्रतिक्रिया की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा— “आखिरकार अशनूर और कुनिका को सलमान से खुराक मिल ही गई।” वहीं दूसरे ने कहा— “अब किसी दिन शहबाज की भी क्लास लगे।”

इस हफ्ते नहीं होगा एलिमिनेशन


इस बीच दर्शक ये भी जानना चाहते हैं कि इस हफ्ते घर से कौन बेघर होगा। हालांकि खबरें सामने आ रही हैं कि इस बार किसी भी सदस्य को बाहर नहीं किया जाएगा। यानी वीकेंड का वार ड्रामा और फटकार से भरा तो होगा, लेकिन किसी कंटेस्टेंट के लिए ‘एविक्शन डे’ नहीं बनेगा।