OTT पर कब और कहां स्ट्रीम होगी रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी 3’? पूरी डिटेल्स यहां

रानी मुखर्जी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मर्दानी 3’ 30 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। रिलीज के तुरंत बाद ही फिल्म ने क्रिटिक्स और दर्शकों से पॉजिटिव रिव्यू हासिल किया। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की कहानी और रानी की दमदार परफॉर्मेंस की खूब तारीफ हो रही है। इन सबके बीच फैंस यह जानने के लिए उत्साहित हैं कि ‘मर्दानी 3’ थिएट्रिकल रन के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब और कहां स्ट्रीम होगी।

‘मर्दानी 3’ ओटीटी पर कब और कहां आएगी?

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइज़ की तीसरी फिल्म को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया है। थिएटर में सफल प्रदर्शन के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, अभी इसकी ओटीटी रिलीज की सटीक तारीख का खुलासा नहीं हुआ है। YRF की इस फिल्म में रानी ने शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में कमबैक किया है। इसके अलावा नेशनल अवॉर्ड विजेता जानकी बोडीवाला और मल्लिका प्रसाद ने भी अहम भूमिका निभाई है।

‘मर्दानी 3’ का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन

‘मर्दानी 3’ ऐसे समय में सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई जब सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा था। बावजूद इसके, रानी मुखर्जी की फिल्म ने दमदार शुरुआत की। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की। वीकेंड में इसके कलेक्शन में और तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है।

‘मर्दानी 3’ की कहानी

फिल्म भिखारी माफिया और बच्चों के किडनैपिंग जैसे गंभीर मुद्दों पर केंद्रित है। कहानी दिखाती है कि कैसे देश में कम आय वाले परिवारों की 8-9 साल की छोटी बच्चियों को अलग-अलग कारणों से किडनैप किया जाता है। फिल्म के निर्देशक अभिराज मीनावाला और निर्माता आदित्य चोपड़ा ने इसे बड़े पैमाने पर तैयार किया है। इसके साथ ही रानी मुखर्जी ने अपने 30 साल के करियर की शानदार उपलब्धियों का जश्न भी इस फिल्म के माध्यम से मनाया।

मर्दानी और मर्दानी 2 की ओटीटी उपलब्धता

रानी मुखर्जी की ‘मर्दानी’ और ‘मर्दानी 2’ पहले से ही नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकती हैं। ये दोनों फिल्में अलग-अलग सामाजिक मुद्दों पर आधारित हैं और रानी ने इन दोनों में भी अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था।