अक्षय कुमार को विलेन जोड़ी की ‘फिरौती’ कॉल! गुलशन ग्रोवर–शक्ति कपूर ने मांगे 1 करोड़, सेट से वायरल हुआ मजेदार वीडियो

क्विज रियलिटी शो ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को जबरदस्त एंटरटेनमेंट का डोज मिलने वाला है। इस बार शो में बॉलीवुड के मशहूर खलनायक गुलशन ग्रोवर, शक्ति कपूर और अभिनेता चंकी पांडे बतौर गेस्ट नजर आएंगे। शूटिंग के दौरान इन तीनों ने अक्षय कुमार के साथ मिलकर ऐसा माहौल बना दिया कि सेट पर ठहाकों की गूंज सुनाई देने लगी।

इसी एपिसोड से जुड़ा एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में ‘बैड मैन’ गुलशन ग्रोवर और ‘क्राइम मास्टर गोगो’ बने शक्ति कपूर, खिलाड़ी कुमार से पूरे 1 करोड़ रुपये की ‘फिरौती’ मांगते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि अक्षय कुमार भी कहां पीछे रहने वाले थे—उन्होंने अपने अंदाज में दोनों के प्लान पर पानी फेर दिया।

‘कबीरा स्पीकिंग’ से लेकर ‘क्राइम मास्टर गोगो’ तक, चला आइकॉनिक डायलॉग्स का दौर

वीडियो में गुलशन ग्रोवर सबसे पहले फोन पर अक्षय कुमार से बात करते हुए कहते हैं, “कबीरा स्पीकिंग… भगवान की कसम, तेरा शो देखकर दिल गार्डन-गार्डन हो गया। अगर शो आगे चलाना है तो 1 करोड़ बाहर निकालो।”

गुलशन की इस कॉल के तुरंत बाद अक्षय कुमार के पास एक और फोन आता है। इस बार आवाज होती है शक्ति कपूर की। अक्षय हंसते हुए फोन उठाते हैं और कहते हैं, “अभी लुट रहा हूं, बाद में फोन करना।” लेकिन शक्ति कपूर अपने फेमस अंदाज में जवाब देते हैं, “मैं हूं क्राइम मास्टर गोगो… अगर 1 करोड़ नहीं मिला तो आंखें निकाल के गोटियां खेलूंगा।”

दोनों की धमकियों को सुनकर अक्षय कुमार एक साथ जवाब देते हैं और मजाकिया लहजे में कहते हैं, “खेलने का इतना शौक है न, तो मैं तुम दोनों को 1 करोड़ दे रहा हूं… आ जाओ मेरे शो में।”

वीडियो के आखिर में गुलशन ग्रोवर और शक्ति कपूर एक साथ कहते हैं— “आ रहे हैं!” और यहीं पर यह मजेदार क्लिप खत्म हो जाती है, जिसने फैंस को खूब हंसा दिया।

चंकी पांडे से जुड़ा अक्षय कुमार का पुराना किस्सा

आने वाले एपिसोड में मस्ती यहीं खत्म नहीं होती। शो में जब बॉलीवुड के ‘ओरिजिनल क्राइम मास्टर’ शक्ति कपूर और चंकी पांडे, अक्षय कुमार के साथ मंच साझा करते हैं, तो एंटरटेनमेंट का लेवल और ऊपर चला जाता है। क्लासिक बॉलीवुड वाइब्स और पुराने किस्सों की झलक दर्शकों को देखने को मिलेगी।

इसी दौरान अक्षय कुमार एक दिलचस्प खुलासा करते हैं। वह बताते हैं कि चंकी पांडे उनके एक्टिंग स्कूल में सीनियर थे। अक्षय ने यह भी साझा किया कि कैसे चंकी पांडे, अमिताभ बच्चन के सीन को रीक्रिएट करके उन्हें एक्टिंग समझाया करते थे। अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए अक्षय ने चंकी को अपना पहला एक्टिंग मेंटर बताया और कहा, “चंकी मेरे टीचर हैं।”

कुल मिलाकर, ‘व्हील ऑफ फॉर्च्यून’ का यह एपिसोड हंसी, नॉस्टैल्जिया और आइकॉनिक बॉलीवुड मोमेंट्स से भरपूर होने वाला है—जिसकी झलक ने अभी से सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है।