‘बिग बॉस’ के दर्शकों के लिए हर हफ्ते का सबसे रोमांचक हिस्सा होता है – ‘वीकेंड का वार’। इस एपिसोड में सलमान खान आते हैं, घरवालों की क्लास लगाते हैं और उन्हें आईना दिखाते हैं। लेकिन इस हफ्ते कहानी थोड़ी बदली हुई होगी। 13 और 14 सितंबर को सलमान शो का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। उनकी जगह दो और एक्टर्स दर्शकों का मनोरंजन करेंगे और घरवालों की जमकर क्लास लगाएंगे। सलमान का ‘वीकेंड का वार’ मिस होना उनके चाहने वालों के लिए थोड़ी निराशा जरूर ला सकता है। मगर इस बार शो में कुछ नया और एक्साइटिंग देखने को मिलेगा। लेकिन सवाल है कि आखिर सलमान खान क्यों शो से नदारद हैं?
‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं भाईजानअसल वजह यह है कि सलमान इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके लिए वह लद्दाख पहुंच चुके हैं और वहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कई दिनों तक चलनी है, जिसके चलते सलमान मुंबई में नहीं रह पाएंगे और शो को होस्ट नहीं कर पाएंगे। सलमान की गैरहाजिरी में इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ को अक्षय कुमार और अरशद वारसी होस्ट करेंगे। दोनों फिलहाल अपनी फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ की वजह से सुर्खियों में हैं, जो 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ऐसे में शो के मंच पर न सिर्फ घरवालों की क्लास लगेगी बल्कि उनकी फिल्म का प्रमोशन भी देखने को मिलेगा।
‘बिग बॉस 19’ में लगातार बढ़ रहा है ड्रामाशो इस वक्त और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। बीते हफ्ते सलमान ने फरहाना भट्ट और नेहल की जमकर क्लास लगाई थी, लेकिन सुधार की जगह दोनों और आक्रामक हो गईं। अब मामला जीशान कादरी से उनकी भिड़ंत तक पहुंच गया है। फरहाना और नेहल का आरोप है कि जीशान लड़कियों से सही तरह बात नहीं करते और नीलम व तान्या को अलग ट्रीट करते हैं। नेहल ने इस बार बसीर अली पर भी हमला बोला। उनका कहना था कि कैप्टेंसी टास्क में बचाने के बावजूद बसीर ने उनके निजी संघर्ष को सबके सामने उजागर किया, जो उन्हें बिल्कुल अच्छा नहीं लगा। उन्होंने साफ कहा कि किसी भी तरह का अपमान वे बर्दाश्त नहीं करेंगी। वहीं फरहाना और जीशान की बहस और बढ़ गई।
जीशान ने तान्या को दिया नया टैगइसके अलावा जीशान कादरी और तान्या मित्तल भी आमने-सामने आ गए। जीशान ने तान्या को ‘बिग बॉस 19 की फ्लिपर नंबर 1’ करार दे दिया। उनका कहना था कि तान्या पहले कुनिका की बातों पर आंसू बहाती रहीं और फिर अचानक उन्हीं के साथ दोस्ती कर ली। इस वजह से उन्होंने तान्या की दोहरी चालों पर सवाल उठाया।