रियलिटी शो बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो रिलीज़ हो गया है। इस हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में सलमान खान घरवालों की परफॉर्मेंस की समीक्षा करने आ रहे हैं। पिछले एपिसोड में जिन्होंने अच्छा खेला उन्हें तारीफें मिलेंगी, वहीं सुस्त या आलसी खिलाड़ियों को जमकर डांट पड़ने वाली है। नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान एक एक्टिविटी करवा रहे हैं, जिसमें एक खिलाड़ी के मुंह पर कालिख पोतनी है, जो उनके अनुसार ‘बिग बॉस 19’ के पोस्टर में रहने के योग्य नहीं है। स्टेज पर आते ही सलमान खान ने साफ कर दिया कि इस सीजन में उनका निशाना कौन सा खिलाड़ी होगा। उन्होंने कहा, घर के कुछ खिलाड़ी ‘सुमड़ी में गुमड़ी’ खेलते हुए नजर बचाकर आगे निकल रहे हैं। उनको लगता है कि हमें पता नहीं है कि क्या चल रहा है। इसके बाद बिग बॉस की एक्टिविटी शुरू हुई, और सच सामने आया।
गौरव खन्नाके मुंह पर पोती कालिखघर में चल रही एक्टिविटी के दौरान यह तय किया गया कि किस खिलाड़ी के मुंह पर कालिख पोती जाएगी। बशीर ने जोर देकर नाम लिया—गौरव खन्ना। नीलम ने गौरव के मुंह पर कालिख लगाते हुए कहा कि वह अपनी सुविधा के अनुसार टास्क चुनते हैं। वहीं बशीर ने चुटकी लेते हुए कहा, चार हफ्ते हो गए, क्या परफॉर्म किया तुमने? गौरव ने खुद को बचाते हुए कहा, क्या मैं अपना एक्शन अपनी सुविधा के अनुसार नहीं चुन सकता?
सलमान ने गौरव का मजाक उड़ायाअमाल मलिक ने भी गौरव और उनके ग्रुप पर कटाक्ष किए। जब फरहाना घरवालों की मिमिक्री कर रही थीं, तो सलमान ने गौरव से उनकी एक्टिंग रिव्यू करने को कहा। गौरव ने फरहाना की तारीफ की, तो सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, आप घर में बस यही करते हैं, सिर्फ लोगों की रिव्यू करना। इसके बाद सलमान खान ने गौरव को चेतावनी दी कि वक्त रहते एक्टिव हो जाएं, वरना देर हो जाएगी।
इस प्रोमो ने दर्शकों में फिर से उत्सुकता बढ़ा दी है और सभी देख रहे हैं कि गौरव खन्ना अपनी स्थिति सुधार पाएंगे या फिर लगातार फटकार झेलते रहेंगे।