रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) फिनाले के करीब है और घर के टॉप 6 कंटेस्टेंट्स अब निश्चित हो चुके हैं। ग्रैंड फिनाले से पहले ही दो बड़े एलिमिनेशन हुए हैं, जिससे कई प्रतिभागियों के जीतने के सपने टूट गए। अशनूर कौर (Ashnoor Kaur) के बाद एक और कंटेस्टेंट को शो से बाहर कर दिया गया है।
अशनूर कौर की शो से विदाईइस हफ्ते के टिकट टू फिनाले टास्क में अशनूर कौर ने जानबूझकर तान्या मित्तल को लकड़ी के तख्ते से हिट कर दिया। बिग बॉस के नियमों के मुताबिक वॉयलेंस करना सख्त मना है, इसलिए सलमान खान ने तुरंत अशनूर को शो से एविक्ट कर दिया। अशनूर का यह एविक्शन दर्शकों के लिए बड़ा ट्विस्ट साबित हुआ।
दूसरे कंटेस्टेंट का भी कट गया पत्ताकयास लगाए जा रहे थे कि इस वीकेंड डबल एविक्शन होगा और यह सच साबित हुआ। अशनूर के बाद इस हफ्ते शहबाज बडेशा को भी शो से बाहर होना पड़ा। बिग बॉस तक पेज के अनुसार, शहबाज को नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में सबसे कम वोट मिले, जिसके कारण उनकी विदाई तय हुई। इस बात की आधिकारिक घोषणा सलमान खान वीकेंड का वार में करेंगे।
बिग बॉस 19 के टॉप 6 कंटेस्टेंट्सअशनूर और शहबाज के एविक्शन के बाद अब बिग बॉस 19 के घर में केवल फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, अमाल मलिक, तान्या मित्तल और मालती चाहर बचे हैं। गौरव खन्ना पहले फाइनलिस्ट बन चुके हैं। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि इस सीजन का विनर कौन बनेगा।