टीवी का सबसे चर्चित और विवादित रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ अपने नए सीजन ‘बिग बॉस 19’ के साथ फिर से दर्शकों को रोमांच और मनोरंजन का डबल डोज देने के लिए तैयार है। हर साल इस शो में कंटेस्टेंट्स और वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर खूब चर्चा होती है, लेकिन इस बार खबरें और भी ज्यादा रोमांचक नजर आ रही हैं। सूत्रों के अनुसार, मेकर्स इस बार विदेशी सितारों को भी शो में शामिल करने की योजना बना रहे हैं।
सूत्रों की मानें तो दुनिया के मशहूर बॉक्सर माइक टायसन और WWE के दिग्गज रेसलर अंडरटेकर के नाम इस सूची में सबसे ऊपर हैं। इनके अलावा देश के जाने-माने वकील अली काशिफ खान के शो में शामिल होने की भी चर्चा है। हालांकि, अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
बिग बॉस 19 की टीम हर साल अपने शो में नए ट्विस्ट और एक्सपेरिमेंट करने के लिए जानी जाती है। हर सीजन में वाइल्ड कार्ड एंट्री दर्शकों के लिए बड़े सरप्राइज लेकर आती है और शो का समीकरण बदल देती है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार वाइल्ड कार्ड एंट्री में विदेशी सितारे भी शामिल किए जाने पर विचार चल रहा है।
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, माइक टायसन और उनकी टीम के साथ अभी बातचीत जारी है, और वे कुछ दिनों के लिए शो में बतौर गेस्ट शामिल हो सकते हैं। वहीं, अंडरटेकर भी नवंबर में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री कर सकते हैं। अगर यह होता है, तो शो की पॉपुलैरिटी न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी बढ़ सकती है।
इन दोनों विदेशी मेहमानों के अलावा, अली काशिफ खान के नाम की भी चर्चा है। खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर इस पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये तीनों शो का हिस्सा बनेंगे या नहीं।
अगर ये अफवाहें सच होती हैं, तो इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा, टकराव और मनोरंजन का डबल डोज देखने को मिलेगा। विदेशी कंटेस्टेंट्स और भारतीय सेलिब्रिटीज़ के बीच होने वाला टकराव शो को और भी रोमांचक बना सकता है। वहीं, सलमान खान की होस्टिंग हर सीजन की सबसे बड़ी हाईलाइट रहती है और इस बार भी दर्शकों का ध्यान केंद्रित करने के लिए पर्याप्त होगी।