रियलिटी शो बिग बॉस 19 का सफर अब चौथे हफ्ते में पहुंच चुका है। इस दौरान दर्शकों ने दो सदस्यों का एविक्शन होते देखा है। इस हफ्ते भी पांच कंटेस्टेंट—नेहल चुडासमा, अशनूर कौर, बसीर अली, अभिषेक बजाज और प्रणित मोरे—नॉमिनेशन की लिस्ट में थे। लेकिन इस बार का एविक्शन एक बड़े सरप्राइज के साथ हुआ।
कैप्टेंसी टास्क और नया ट्विस्टहाल ही के एपिसोड में कैप्टेंसी टास्क कराया गया, जिसमें अभिषेक बजाज विजेता बने। उन्होंने अमल मलिक को कैप्टन बनने की रेस से बाहर कर दिया और घरवालों को अपनी मर्जी से टास्क और जिम्मेदारियां बांटीं। इसी बीच जीशान कादरी और अमल को लगता था कि इस हफ्ते प्रणित घर से बाहर जाएंगे। लेकिन बिग बॉस के खेल में हमेशा की तरह इस बार भी पासा पलट गया।
कौन हुआ बाहर?फिल्म विंडो की रिपोर्ट्स के अनुसार, शुरुआत में चर्चा थी कि प्रणित मोरे का एविक्शन हुआ है। लेकिन बाद में साफ हुआ कि घर से बाहर जाने वाली असल में नेहल चुडासमा हैं। हालांकि यह उनका असली विदाई नहीं है। नेहल को सीधे सीक्रेट रूम में भेजा गया है, जहां से वह घरवालों पर नज़र रखेंगी। फरहाना की तरह ही वे भी सबकी गतिविधियां मॉनिटर करेंगी। यह ट्विस्ट खासकर अमल, जीशान और बसीर के लिए चौंकाने वाला रहा।
घरवालों के निशाने पर गौरव, प्रणित और अवेजवीकेंड के वार पर घरवालों से एक टास्क करवाया गया जिसमें पूछा गया कि कौन-सा सदस्य शो के थंबनेल में जगह डिजर्व नहीं करता। इस दौरान बसीर, अमल और नीलम ने गौरव खन्ना का नाम लिया। इससे गौरव गुस्से में आ गए और उन्होंने अपने चेहरे पर काले रंग से क्रॉस का निशान बना लिया।
नीलम ने आरोप लगाया कि गौरव गेम में सिर्फ अपनी सुविधा के हिसाब से शामिल होते हैं। बसीर ने भी सवाल किया कि चार हफ्ते हो गए लेकिन गौरव ने अब तक खास परफॉर्म नहीं किया। जवाब में गौरव ने कहा, ये मेरा गेम है, मेरी चॉइस है। तुम क्यों परेशान हो? अमल ने भी गौरव, प्रणित और अवेज को टारगेट करते हुए कहा कि ये लोग हमेशा मुद्दा बनाते हैं कि वीकेंड का वार में उन्हें स्क्रीन टाइम मिले। अमल ने अवेज पर बरसते हुए कहा—ये रियलिटी शो है, नकली ड्रामा करने की जगह नहीं।
सलमान खान ने अशनूर को सुनाई खरी-खरीबिग बॉस तक की मानें तो वीकेंड पर सलमान खान ने अशनूर कौर को झूठी बातें फैलाने के लिए डांटा। उन्होंने घरवालों के सामने अशनूर का वह बयान उजागर किया जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अभिषेक की कैप्टेंसी के लिए उन्होंने त्याग किया। सलमान ने साफ कहा कि अभिषेक ने अपनी मेहनत से टास्क जीता है, इसमें अशनूर का कोई योगदान नहीं है।
अभिषेक और गौरव को भी आईना दिखायासलमान खान ने अभिषेक बजाज को भी चेताया कि घर में उनका कोई सच्चा दोस्त नहीं है। उन्होंने नॉमिनेशन टास्क का उदाहरण देते हुए कहा कि किसी ने उन्हें बचाया नहीं, इसलिए उन्हें असली रिश्तों को समझना चाहिए।
इसके बाद सलमान ने गौरव खन्ना पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने फरहाना भट्ट से कुछ कंटेस्टेंट्स की नकल करवाई और फिर गौरव से उनकी राय पूछी। गौरव ने कहा कि एक्टिंग अच्छी थी। इसी बात पर सलमान बोले—यही तो तुम घर में कर रहे हो, सिर्फ रिव्यू दे रहे हो, खेल ही नहीं रहे।