Bigg Boss 19: इन 5 पर मंडरा रहा है एविक्शन का खतरा, अशनूर कौर को मिली सेफ्टी शील्ड

सलमान खान के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का रोमांच हर दिन बढ़ता जा रहा है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार, साज़िशें और गठबंधन का दौर जोरों पर है। हर कोई शो में बने रहने के लिए हर दांव आज़मा रहा है। इसी बीच सबसे चर्चित सदस्य रही कुनिका सदानंद ने कैप्टन का पद छोड़कर सबको चौंका दिया। उनकी कप्तानी को घरवालों ने नकार दिया और इसके बाद नॉमिनेशन का नया राउंड शुरू हुआ। इसी दौरान यह भी साफ हो गया कि इस हफ्ते कौन सा खिलाड़ी सीधे-सीधे एविक्शन से सुरक्षित रहेगा।

घरवालों ने ठुकराई कुनिका की कप्तानी

ताज़ा प्रोमो वीडियो में दिखाया गया कि सभी सदस्य असेम्बली एरिया में बैठकर नॉमिनेशन प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं। बिग बॉस ने सवाल किया—अगर घरवाले कुनिका की कप्तानी को मान्यता ही नहीं देना चाहते, तो क्या उन्हें कप्तानी के साथ मिलने वाली इम्यूनिटी भी दी जानी चाहिए? इस सवाल पर सबसे पहले गौरव ने घरवालों से राय मांगी। कई सदस्यों, जिनमें अभिषेक और जीशान भी शामिल थे, ने हाथ उठाकर कहा कि कुनिका को कप्तान मानना उनके लिए मुश्किल है।

इम्यूनिटी पर भी हुआ बवाल

बात केवल कप्तानी तक नहीं रुकी। बिग बॉस ने पूछा कि कप्तान ना रहते हुए भी क्या कुनिका को इम्यूनिटी का लाभ दिया जाना चाहिए? इस पर सबसे पहले जीशान ने विरोध जताया और बाकी खिलाड़ी भी उनकी हां में हां मिलाने लगे। इसके बाद बिग बॉस ने आदेश दिया कि घरवाले मिलकर उस कंटेस्टेंट का नाम चुनें जिसे इस हफ्ते नॉमिनेशन से बचा लिया जाएगा।

अशनूर को मिली सुरक्षा

सूत्रों के अनुसार, नॉमिनेशन प्रक्रिया के बाद यह फैसला लिया गया कि इस बार अशनूर कौर को सेफ्टी शील्ड मिलेगी। यानी वह इस हफ्ते के एविक्शन से पूरी तरह बाहर रहेंगी। दिलचस्प बात यह है कि अशनूर कप्तान नहीं बनीं, लेकिन इसके बावजूद वह सुरक्षित खिलाड़ी घोषित की गईं।

इन 5 पर मंडरा रहा खतरा

जहां एक ओर अशनूर चैन की सांस ले रही हैं, वहीं दूसरी ओर 5 खिलाड़ियों पर संकट गहराता नज़र आ रहा है। इस हफ्ते जिन सदस्यों का नाम नॉमिनेशन लिस्ट में आया है, वे हैं—मृदुल तिवारी, आवेज दरबार, कुनिका सदानंद, तान्या मित्तल और अमाल मलिक। अब देखना होगा कि इन पांच में से कौन सा खिलाड़ी बिग बॉस के घर से बाहर का रास्ता तय करेगा और कौन बचकर गेम में आगे बढ़ पाएगा।