BB19: बीमारी का बहाना कर रहा है यह कंटेस्टेंट, कप्तान अभिषेक ने बिग बॉस से की यह अपील

रियलिटी शो बिग बॉस 19 में पिछले कुछ समय से जीशान कादरी अक्सर आराम करते दिखाई दे रहे हैं। घर के कई कंटेस्टेंट उन्हें सबसे सुस्त खिलाड़ियों में गिनते हैं, लेकिन उनकी बार-बार सोने और देर तक बिस्तर पर रहने की आदत ने सवाल खड़े कर दिए हैं। अब घरवालों को शक होने लगा है कि शायद जीशान अपनी बीमारी का बहाना कर रहे हैं। बिग बॉस के मेकर्स उनकी सेहत पर नजर तो रख रहे हैं, लेकिन यह स्थिति धीरे-धीरे घर के माहौल में विवाद का कारण बनती जा रही है।

क्या जीशान कर रहे हैं बीमारी का ड्रामा?

सोमवार के एपिसोड में कुनिका सदानंद और कुछ अन्य कंटेस्टेंट्स ने जीशान के बारे में खुलकर चर्चा की। कुनिका ने कहा, हमने भी बीमारी में काम किया है, वायरल या फ्लू में शूटिंग पर गए हैं। ऐसी कौन सी बीमारी है जो हमेशा ठीक ही नहीं हो रही? अन्य कंटेस्टेंट्स भी इस बात पर चर्चा करते दिखे। इस बात को सुनकर घर के कप्तान अभिषेक बजाज ने भी स्थिति की गंभीरता को महसूस किया और सीधे बिग बॉस से अपील करने का निर्णय लिया।

अभिषेक ने मांगी जीशान की हेल्थ रिपोर्ट

कप्तान अभिषेक का मानना है कि या तो जीशान अपनी बीमारी का नाटक कर रहे हैं, या फिर बिग बॉस बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ किसी तरह का भेदभाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें जीशान की लेटेस्ट हेल्थ रिपोर्ट देखनी होगी ताकि घर में सभी को स्पष्टता मिल सके। इस मामले पर बिग बॉस की तरफ से अभी कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही घरवालों को इसकी जानकारी दी जाएगी। यह न केवल कंटेस्टेंट्स के बीच विश्वास का मामला है, बल्कि शो की विश्वसनीयता का भी प्रश्न बन सकता है।

कप्तान की जिम्मेदारियां और चुनौती


हालांकि अभिषेक बजाज को घर का नया कप्तान बनाया गया है, लेकिन अब तक उन्हें अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाने में चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। जीशान के स्वास्थ्य और उनके व्यवहार को लेकर उठे सवाल इस बात का संकेत हैं कि कप्तान को घर के संतुलन को बनाए रखने के लिए और सतर्क होना होगा।