बिग बॉस ने दी कड़ी सजा, अशनूर, अभिषेक और कैप्टन को छोड़ सभी घरवालों को किया नॉमिनेट, 60% राशन भी काटा गया

बिग बॉस 19 के इस हफ्ते घर में हड़कंप मच गया। अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और कैप्टन मृदुल तिवारी को छोड़ बाकी सभी घरवालों को एविक्शन के लिए नॉमिनेट कर दिया गया है। यानी अगले ‘वीकेंड का वार’ में गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, नीलम गिरि, शहबाज बदेशा, मालती चाहर, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे और फरहाना भट में से कोई भी कंटेस्टेंट घर से बाहर हो सकता है। सवाल उठता है कि आखिर इतने सारे घरवालों को एक साथ नॉमिनेट क्यों किया गया? इसका कारण बिग बॉस द्वारा दी गई कड़ी सजा है।

बिग बॉस ने घरवालों को क्यों दी सजा?

यह विवाद इस हफ्ते के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड से शुरू हुआ। सलमान खान ने अभिषेक बजाज को हिंट दिया कि उनकी एक्स वाइफ आकांक्षा जिंदल शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में आ सकती हैं। अभिषेक डर गए और अशनूर से इस बारे में बातें करने लगे। लेकिन दोनों ने अपना माइक हटा रखा था, जिसके लिए बिग बॉस ने कई बार टोका। घरवाले भी इस घटना के गवाह बने, लेकिन पूल के पास अकेले बैठकर बातें कर रहे अभिषेक और अशनूर को टोकने में किसी ने जरूरत नहीं समझी।

चालाकी और गलती की परतें

फुटेज में यह साफ देखा गया कि घरवाले मान रहे थे कि अभिषेक और अशनूर को माइक पहनने के लिए न टोकना उनकी गलती है। बिग बॉस ने सुझाव दिया कि इस स्थिति में सिर्फ इन्हें नॉमिनेट क्यों न किया जाए? लेकिन अंतिम फैसला घरवालों पर छोड़ दिया गया। घरवाले किसी निर्णय पर नहीं पहुंच पाए और उन्होंने जिम्मेदारी मृदुल तिवारी पर डाल दी। मृदुल ने कहा कि अभिषेक और अशनूर को एक और मौका मिलना चाहिए। बिग बॉस इस जवाब से नाखुश हो गए क्योंकि उन्होंने चाहा था कि घरवाले एक संतुलित और सही निर्णय लें।

सजा और असर

गुस्से में बिग बॉस ने मृदुल, अभिषेक और अशनूर को छोड़ बाकी सभी घरवालों को नॉमिनेट कर दिया और साथ ही उनका 60% राशन भी काट दिया। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि घर में इस सजा का क्या प्रभाव पड़ेगा। अभिषेक, मृदुल और अशनूर पर घरवालों का नाराज होना स्वाभाविक है, लेकिन क्या इससे घरवालों के आपसी रिश्ते और समीकरण बिगड़ेंगे? इसका असर आने वाले दिनों में स्पष्ट हो जाएगा।