सलमान खान के चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस 19’ का माहौल हर दिन और तीखा होता जा रहा है। इस बार घर का नज़ारा पूरी तरह जंग के मैदान जैसा हो गया है। शो के छठे हफ्ते में पहुंचते-पहुंचते दर्शकों को ड्रामा, गुस्सा, और टकराव का कॉम्बिनेशन लगातार देखने को मिल रहा है। खास बात यह है कि घर की औरतें भी अब झगड़े में पीछे नहीं हैं और मामला सीधे हाथापाई तक जा पहुंचा है।
बर्तन धोने को लेकर बढ़ा विवाद
जियो हॉटस्टार ने शो का ताज़ा प्रोमो सोशल मीडिया पर साझा किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अशनूर कौर और अभिषेक बजाज आराम से बातचीत कर रहे होते हैं। तभी अचानक फरहाना भट्ट आती हैं और अशनूर से नाराज़गी जताते हुए कहती हैं – “कितनी बार कहूं कि बर्तन खाली कर दो।”
अशनूर इस पर बेपरवाही से जवाब देती हैं – “फरहाना, मुझे बात ही नहीं करनी। जाओ।”
यह सुनते ही फरहाना भड़क उठती हैं और पलटकर कहती हैं – “काम करके दिखाओ, और उस गधे (अभिषेक) को भी बोलो काम करने।”
अभिषेक और फरहाना आमने-सामनेफरहाना की बातों से अभिषेक तिलमिला जाते हैं और गुस्से में जवाब देते हैं – “मैं कोई काम नहीं करूंगा, जो करना है कर लो।” इसके बाद बहस और तीखी हो जाती है।
फरहाना कहती हैं – “मैं तेरी नौकर नहीं हूं।”
जिस पर अभिषेक पलटकर फरहाना को नौकर कह देते हैं। यह सुनकर फरहाना और भड़क जाती हैं और कहती हैं – “तेरे जैसे को मैं नौकर रखूं।”
जब भिड़ गईं फरहाना और अशनूरबात यहीं खत्म नहीं होती। गुस्से में आकर फरहाना, अशनूर को “छिपकली” बोल देती हैं। इस अपमान के बाद दोनों लड़कियों के बीच जोरदार हाथापाई हो जाती है। बाकी घरवाले दौड़कर बीच-बचाव करते हैं और स्थिति को शांत कराने की कोशिश करते हैं।
सोशल मीडिया पर मचा बवालप्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। फैंस लगातार इस झगड़े पर कमेंट कर रहे हैं। कई दर्शक फरहाना के बर्ताव पर नाराज़गी जाहिर कर रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान को इस बार वीकेंड का वार में कड़ा कदम उठाना चाहिए।