BB 19 : बसीर ने सलमान और मेकर्स पर साधा निशाना, नेहल ने अमाल को बताया दोगला इंसान और बसीर के लिए कहा...

‘बिग बॉस 19’ से हाल ही बाहर हुए कंटेस्टेंट बसीर अली ने घर से बाहर आने के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने न सिर्फ कुछ घरवालों पर निशाना साधा, बल्कि शो के मेकर्स और सलमान खान पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं। BB 19 के 9वें हफ्ते में डबल एविक्शन हुआ था, जिसमें बसीर और नेहल को घर से बाहर होना पड़ा। बसीर ने पिंकविला से बातचीत में कहा कि शो पूरी तरह बायस्ड है। घर में मालती और अमाल ने मेरी सेक्शुएलिटी को लेकर बातें कीं, लेकिन सलमान या मेकर्स ने इस मुद्दे पर कभी कुछ नहीं कहा। अगर मालती को कुछ पूछना ही था, तो वह सीधे मुझसे बात कर सकती थीं।

दूसरों के साथ गॉसिप करने की क्या जरूरत थी? और ‘बिग बॉस’ या सलमान ने इस बात को ‘वीकेंड का वार’ में क्यों नहीं उठाया? मालती ‘जीरो सेंस वाली वाइल्ड कार्ड एंट्री’ थीं। ऐसे बेसलेस कमेंट्स से किसी की इमेज खराब होती है और करिअर पर असर पड़ता है। मेरी शादी भी नहीं हुई है और इस तरह की बातें मेरी लाइफ पर असर डाल सकती हैं। किसी की पर्सनल लाइफ पर ऐसे सवाल उठाना गलत है। प्रणित मोरे ने मेरे बारे में बेहद अपमानजनक टिप्पणी की थी – “इसके लिए तो इसकी बहन भी चलेगी।” इसका मतलब क्या हुआ?

‘बिग बॉस’ ने इस क्लिप को सोशल मीडिया पर चलाया भी, तो फिर इस पर ‘वीकेंड का वार’ में सवाल क्यों नहीं उठाया गया? जब मैंने किसी को कहा था ‘बैक टू योर विलेज’ तो मुझे खूब सुनाया गया था, लेकिन ऐसे गंभीर मुद्दों पर चुप्पी क्यों? शो में मुझे बुली किया गया और कई बार टारगेट बनाया गया। ‘बिग बॉस’ और सलमान को इन सब बातों पर गौर करना चाहिए था। ऐसी बातें फैलाकर गंदगी फैलाई जा रही है। शो को फेयर रहना चाहिए, लेकिन यहां सब कुछ स्क्रिप्टेड लग रहा है। मुझे पता था कि मेकर्स मुझे यह शो जीतने नहीं देंगे, लेकिन मुझे पूरी उम्मीद थी कि मैं फिनाले तक पहुंचूंगा और टॉप 5 या टॉप 6 में जगह बनाऊंगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ पर मैं शो में पूरी ईमानदारी के साथ रहा।

अमाल मलिक ईमानदारी और डिग्निटी के साथ नहीं खेल रहा है : नेहल चुडासमा

मॉडल नेहल चुडासमा का भी BB 19 में सफर खत्म हो चुका है। यह दूसरी बार है, जब वह शो से एविक्ट हुईं। हालांकि जब नेहल पहली बार बाहर हुई थीं, तो मेकर्स ने उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया था। फिर वह वापस आईं, लेकिन इस बार भी वह ज्यादा नहीं टिक पाईं। नेहल ने घर से बाहर आने के बाद मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि यह एविक्शन मेरे लिए एक शॉक्ड था। घर पहुंचने के बाद मेरे परिवार ने मुझे समझाया और शांत किया। बाद में मैंने सोशल मीडिया चेक करने का फैसला किया, फिर मेरा दर्द और बढ़ गया।

बाहर मुझे एक ऐसे इंसान के तौर पर देखा जा रहा है, जिसके मैं बिल्कुल उलट हूं। मैंने अमाल मलिक जैसा दोगला इंसान कभी नहीं देखा। सच कहूं तो, मेरे मन में उसके लिए सॉफ्ट कॉर्नर था। मैं हमेशा उसे भाई जैसा मानती थी। इसीलिए जब भी मुझे मौका मिला और मेरे पास पावर थी, तब भी मैंने उसे कुछ नहीं कहा। मुझे लगता है कि यह मेरा सबसे बड़ा पछतावा है। अगर मुझे फिर कभी मौका मिला, तो मैं उसे जरूर बोलूंगी। वह ईमानदारी और डिग्निटी के साथ नहीं खेल रहा है। घर में सभी लोगों को लग रहा है कि मेकर्स की तरफ से अमाल का फेवर किया जा रहा है।

नेहल पर बसीर के साथ लव एंगल का नाटक करने का भी आरोप लगा। दरअसल बसीर की मां ने नेहल पर अपने बेटे को गेम प्लान के हिस्से के तौर पर इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। इस पर नेहल ने कहा कि मुझे लगता है कि अब जब बसीर भी बाहर आ गया है, तो वह चीजों को साफ-साफ देखेगा और अपनी मां को भी सब समझाएगा। जब मैं और बसीर बात नहीं कर रहे थे, तो उसने गुस्से में बहुत कुछ कहा। उसमें से कुछ भी सच नहीं था और कुछ तो बढ़ा-चढ़ाकर बोला गया था, क्योंकि वह गुस्से में था।