बिग बॉस के घर में पिछले हफ्तें का एलिमिनेशन बड़ा ही चौकाने वाला हुआ। बता दे, घर के सबसे सुलझे और समझदार सदस्य हितेन घर से बेघर हो गए है और हितेन के जाने की वजह रही शिल्पा शिंदे।
दरअसल सलमान ने सभी घरवालों से कहा था कि वह फैसला करेंगे कि आखिर में हितेन और प्रियांक में से किसे घर से बाहर भेजा जाए? वही शिल्पा ने प्रियांक को बचाते हुए हितेन के खिलाफ वोट दिया जिसके चलतें हितेन घर से बेघर हो गए। वही जब शिल्पा से पूछा गया कि उन्होंने ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि हितेन मेरे लिए एक टफ कॉम्पटीटर थे इसलिए मैंने ऐसा किया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर शिल्पा शिंदे की जमकर आलोचना हो रही है। ट्विटर के जरिये लोग शिल्पा पर निजी प्रहार भी कर रहे है एक फैंस ने शिल्पा को '
40 साल की बुढ्ढी' कह दिया। ट्वीट में लिखा गया है, '
शिल्पा फ्लिप हो गई। फ्लिप तो करती थी, है और करती रहेगी। शिल्पा का इसीलिए कोई नहीं है। रिश्ते नहीं निभा पायी 40 साल की बुढ्ढी हो गई शिल्पा शिंदे। रिश्ते निभाना नहीं सीख पायी शिल्पा शिंदे।'
ऐसा कहना शायद टीवी कलाकार काम्या पंजाबी को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस ट्वीट का बेबाकी से जवाब देते हुए लिखा, '
अगर आप विकास के फैन हैं तो किसी के बारे में ऐसी बात नहीं करेंगे। 40 साल का होना कोई गुनाह नहीं है और किसी के निजी रिश्तों में बोलने का हक किसी को नहीं है। कृपया एक-दूसरे का सम्मान बनाये रखें। सिर्फ खेल के बारे में ही बातें करें। किसी प्रकार के निजी वार न करें।'
बता दे, हिना भी कई बार अपनी हरक़तों की वजह से ट्विटर पर काफी ट्रोल हो चुकी है। वैसे काम्या पंजाबी के कहने से हम भी सहमत है खेल को खेल की जैसें देखा जाना चाहिए न की भावनाओं में बहकर किसी पर निजी वार करना। .