बिग बॉस 11 सीजन के पहले वीकेंड एपिसोड के लिए सलमान ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। सुनने में यह भी आया है कि सलमान खान इस वीक के हर दिन का विडियो देखंगे और उसके बाद वे
घर वालों से बात करेंगे। अब तक के बीतें दिनों की बात की जाए तो सलमान घरवालों की हरक़तों सें काफ़ी नाराज़ है और घरवालों की बैंड बजाने के मूड मैं है।
हम बतातें है आज यानि 'वीकेंड के वार' में किन-किन घरवालों की बेंड सलमान खान बजाने वालें है और क्यू ?
ज्योति कुमारीसीधी साधी गाव की लड़की कही जाने वाली ज्योति ने बिग बॉस के घर में जातें ही अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया। वे हर किसी सें बदतमीजी से बात कर रही है। बिग बॉस घर में तीसरे दिन ज्योति सपना से मुंहजोरी करने लगती है तो ज्योति के इस व्यवहार से सपना चिड जाती है और दोनों में लड़ाई हो जाती है। कुछ दिन पहले बिग बॉस घर सें एक विडियो वायरल हुआ जिसमे
ज्योति कुमार स्मोकिंग करती हुई देखी गई है।
शिल्पा शिंदेशिल्पा सीजन के पहले दिन से विवादित कंटेस्टेंट बन गई है। विकास और उनके झगड़े कम होने का नाम ही नहीं ले रहे है। बढतें दिनों के साथ शिल्पा की दुसरे घर वालो के साथ भी तकरार दिखाई दे रही है। शिल्पा के गाने और मस्त मोला अंदाज़ घर वालो के लिए सिरदर्द बन चूका है। जिसके चलतें घर वालों ने शिल्पा को कालकोठरी में डाल दिया।
जुबैर खानएक झूठी कहानी लेकर बिग बॉस के घर में कदम रखने वालें जुबैर खान का सच सामने आ रहा है। अपने अंडरवर्ल्ड कनेक्शन की धोस दिखा कर घर में उन्होंने अपना एक खौफ पैदा कर रखा है। उन्होंने अर्शी को 'दो कौड़ी की औरत। 2 रुपीज औरत' बोला।
विकास गुप्ताविकास ने बार बार जाकर शिल्पा को छेड़ने और बदतमीजी की हरक़तों से बिग बॉस के घर का माहोल ख़राब कर रखा है। वे बात बात पर जाकर शिल्पा से लड्तें है जिसकी वजय से घर वालें खासे परेशान हो चुकें है।
अब देखना है कि इन घरवालों की हरक़तों को देखने के बाद सलमान खान कैसा रियेक्ट करतें है।