Tanya Mittal का एडल्ट टॉय बिजनेस? Bigg Boss 19 से बाहर आने के बाद Malti Chahar ने तोड़ी चुप्पी - 'वो जो दिखाती हैं...'

बिग बॉस सीजन 19 (Bigg Boss Season 19) के फिनाले से पहले मालती चाहर (Malti Chahar) मिड-वीक एविक्शन के कारण बाहर हो गईं। घर से बाहर आने के बाद उन्होंने तान्या मित्तल (Tanya Mittal) के बिजनेस को लेकर उठे विवादित दावे पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी।

मालती चाहर का बयान: तान्या के बिजनेस पर क्या कहा?

मालती ने कहा कि उन्होंने बिग बॉस के घर में एक स्टेटमेंट दी थी, जिसमें उन्होंने तान्या के एडल्ट टॉय बिजनेस के बारे में एक पोस्ट देख कर अपनी राय व्यक्त की थी। उन्होंने स्पष्ट किया, मुझे खुद यह नहीं पता कि टॉय वाला बिजनेस वास्तव में है या नहीं। घर में मैंने बस यही बात शेयर की थी कि मैंने सोशल मीडिया पर कुछ रील्स देखे हैं।

मालती ने टेली टॉक को बताया, मुझे यह भी याद नहीं कि घर में उस स्टेटमेंट का इतना बड़ा मुद्दा बन गया था। लोगों ने ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दी थी, लेकिन बाहर इसे अलग तरह से पेश किया गया।

बाहरी दुनिया में तान्या की अलग छवि

मालती ने आगे कहा, मैंने जो स्टेटमेंट दिया था, उसका मतलब यह नहीं था कि मैं ट्यूबूलर तरीके से दावा कर रही हूं। मैंने सिर्फ यह कहा कि जो रील्स तान्या बनाती हैं और जो असल में है, उनमें फर्क है। बाहर के लोग इसे देखकर अलग समझ लेते हैं। सोशल मीडिया और मीम्स की दुनिया में उनकी फेमिनेस ज्यादा अलग दिखाई देती है।

एक पोस्ट पर आधारित था दावा

मालती ने स्पष्ट किया, मैंने यह दावा किसी पर्सनल जानकारियों के आधार पर नहीं किया। मैंने बस एक पोस्ट देखी थी और वही मैंने घर में बताया। मैंने यह कभी नहीं कहा कि तान्या ऐसा करती हैं या नहीं करती हैं। यह केवल एक सोशल मीडिया पर घूम रही बातें थीं।