सलमान खान के फैंस के लिए इंतजार अब खत्म हुआ। टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन 24 अगस्त से शुरू हो चुका है। ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में सलमान खान ने सभी कंटेस्टेंट्स के नाम और चेहरों का खुलासा किया, जिससे शो की रोमांचक शुरुआत हुई।
इस बार ‘बिग बॉस 19’ में कुल 16 कंटेस्टेंट शामिल हैं। इन सभी के बीच सीजन का खिताब जीतने की जंग देखने लायक होगी। नीचे आप इन कंटेस्टेंट्स की पूरी लिस्ट देख सकते हैं:
इस सीजन की एक खासियत यह है कि अब शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा। टीवी पर शो रोज रात 10:30 बजे टेलीकास्ट होगा, जबकि ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे इसका प्रीमियर होगा।
पॉलिटिकल थीम के साथ आए मेकर्स
इस बार मेकर्स ने ‘बिग बॉस 19’ में पॉलिटिकल थीम का एलिमेंट शामिल किया है। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच घर की पूरी कमान लोकतंत्र के तहत चलेगी। ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड में यह भी स्पष्ट किया गया कि इस थीम के जरिए कंटेस्टेंट्स को अधिक स्वतंत्रता और रणनीति दिखाने का मौका मिलेगा। शो में कपल एंट्री
‘बिग बॉस 19’ लगभग चार महीने तक चलेगा, और उसके बाद ही विनर का नाम सामने आएगा। इस बार का रोमांच इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि आवेज दरबार और नगमा मिराजकर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और दोनों ने शो में कपल के रूप में एंट्री की है।