बिग बॉस 19 के घर में रोज़ाना नए विवाद और नोक-झोंक देखने को मिल रही है। लेटेस्ट एपिसोड में गौरव खन्ना और बशीर अली के बीच जो तनातनी चल रही थी, उसमें अमाल मलिक भी कूद पड़े और बशीर का समर्थन करते हुए गौरव पर तंज कसने लगे। इस दौरान अमाल ने गौरव को ‘फट्टू’ तक कह डाला और उनकी हरकतों पर खुलकर मज़ाक उड़ाया।
अमाल मलिक ने गौरव खन्ना को कहा फट्टूगार्डन एरिया में बैठे अमाल मलिक ने जीशान कादरी, नीलम गिरी और मृदुल तिवारी के साथ बातचीत करते हुए गौरव पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा, “गौरव जैसा फट्टू आदमी, हर समय इशारों में बात करने वाला और दल बदलू। ऐसे लोग हमेशा पीछे की तरफ रहते हैं।”
इस बातचीत में अमाल ने प्रानित और गौरव दोनों पर मज़ेदार और तंज़ भरे कमेंट किए। उन्होंने गौरव के करियर पर भी तंज कसा और कहा, “भोंकता रहता है, जाओ अपना टीवी शो करो। इसको हम बहू बना कर वहीं भेज देंगे।”
प्रानित के लिए अमाल का कमेंटअमाल ने प्रानित को लेकर भी कटाक्ष किया और कहा, “ये जेबरा वहां जाकर भोंकेगा। इसे हर जगह ब्राउनी पॉइंट्स चाहिए। इस हफ्ते जाने का चांस है। बिग बॉस इसे जल्दी से बाहर फेंक दो।”
घरवालों का मज़ाकघर के बाकी सदस्य भी गौरव का मज़ाक उड़ाते रहे। नेहल ने गौरव को ‘गली वाली आंटी’ कहकर चिढ़ाया और कहा कि वह सिर्फ लोगों को खुश करने की कोशिश में लगा रहता है। बशीर और अमाल भी गौरव के व्यवहार पर लगातार तंज कसते दिखे।