भारतीय सिनेमा की सबसे कमाऊ फिल्मों में से एक बाहुबली के लगभग हर किरदार को दुनिया पहचानती है और फिर देवसेना यानि अनुष्का शेट्टी का क्या कहना। अनुष्का अब नया धमाका करने को तैयार हैं अपनी अगली फिल्म भागमती के साथ, जिसमें से उनका ज़बरदस्त फर्स्ट लुक रिलीज़ किया गया है।एक हाथ में हथौड़ा और दूसरे हाथ में ज़ख्म ।
भारी भरकम बजट वाली इस फिल्म को अगले साल जनवरी में रिलीज़ किया जाएगा। बताते हैं कि भागमती की कहानी भी युद्ध के इतिहास के इर्द-गिर्द है।