Facebook पर 2017 में सर्वाधिक चर्चा का विषय रही 'बाहुबली 2' से जुड़े ये तथ्य जो कर देंगे आपको रोमांचित...

ऐसी बहुत कम फिल्में होती हैं, जिनका पहला पार्ट आने के बाद उसके सीक्वल का भी दर्शकों को उतनी ही बेसब्री से इंतजार हो। एस।एस। राजमौलि के निर्देशन में बनी 'बाहुबली' ऐसी ही एक फिल्म है। बाहुबली का पहला पार्ट 'बाहुबली-द बिगनिंग' जब खत्म हुआ तो एक बड़ा सवाल दर्शकों के मन में छोड़ गया। कि यह 'कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?' इस सवाल के कारण ही 'बाहुबली 2' इतनी खास है। लेकिन 'बाहुबली 2' से अन्य भी कई तथ्य जुड़े हैं, जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाते हैं। आज हम आपको बाहुबली 2 के बारे में कुछ रोचक बातें बताने वाले है जो आपको पता भी नहीं है। तो आइये जानते है बाहुबली के बारे में कुछ अनसुने फैक्ट्स।

* 'बाहुबली 2' का क्लाइमेक्स सीन ही 30 करोड़ में शूट हुआ,यह बाहुबली के पहले पार्ट के क्लाइमेक्स पर खर्च हुए रुपयों का लगभग दोगुना है।

* ‘बाहुबली 2’ के लिए 20 एकड़ का किंगडम तैयार किया गया था। 1000 से भी ज्यादा वर्कर ने लगातार 200 दिन तक वर्क किया।

* बाहुबली-2 का सबसे मुश्किल सीन लास्ट की लड़ाई को शूट करना था। 2 मिनट के सीन की शूटिंग में करीब 100 दिन का समय लगा।

* इस फिल्म के लिए प्रभास ने 30 किलो वजन बढ़ाया है। फिल्ममेकर्स करीब 1.5 करोड़ रुपए के एक्सरसाइज इक्विपमेंट्स भी खरीदे हैं।

* फिल्म के फर्स्ट पार्ट को साइन करने के बाद फिल्म के एक्टर प्रभास ने अगले 4 सालों के भीतर कोई अन्य फिल्म साइन नहीं की है।

* बाहुबली 2 पहली ऐसी इंडियन फिल्म है जो 4K हाई डेफिनेशन फॉरमेट में बनी है।

* इस फिल्म में कम से कम 2500 VFX शॉट्स हैं और दुनिया के करीब 35 स्टूडियोज ने इस प्रोजेक्ट पर काम किया है।

* बाहुबली के हिंदी वर्ज़न के लिए टीवी एक्टर शरद केलकर ने बाहुबली की आवाज़ में डबिंग की है।

* इस फिल्म के सभी करक्टेर्स के लिए 1500 गहने बनवाये गए थे।

वही फेसबुक ने बीते 12 महीनों में एक दिन अपने शीर्ष पर रही घटनाओं -सकारात्मक व निराशाजनक स्मृतियों- को जारी किया है। इस सूची में पहले स्थान पर ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2 : द कनक्लूजन 2017' रही जिसें भारत में फेसबुक पर सर्वाधिक चर्चा का विषय रही।