हाल ही में कुछ बॉलिवुड फिल्मों ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए हैं। अब इसके लिए एक और फिल्म तैयार है। हम बात कर रहे हैं 'बाहुबली 2: द कन्क्लूजन' की। 'बाहुबली 2' को आखिरकार चीनी सेंसर बोर्ड से रिलीज की अनुमति मिल गई है। यह फिल्म 4 मई को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
भारत में इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे। अब यह फिल्म चीन में भी वही कमाल दिखाने के लिए तैयार है। बता दें, 'बाहुबली द बिगनिंग', चीन में अच्छी संख्या में दर्शक बटोरने में कामयाब रही थी। इसलिए अब बाहुबली 2 से भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है। चीन में फिल्म के 300 करोड़ रुपए कमाने का अनुमान लगाया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि बाहुबली-2 भारत की पहली ऐसी फिल्म रही है जिसने वैश्विक स्तर पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। इस फिल्म के हिन्दी वर्जन ने 550 करोड़ का कारोबार करके नया इतिहास लिखा था। ‘बाहुबली’ और ‘बाहुबली-2’ के लेखक के.विजयेन्द्र प्रसाद और निर्देशक एस.एस. राजामौली हैं। इस फिल्म में प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राम्या, तमन्ना, राणा डग्गुबत्ती, सतपाल ने मुख्य भूमिकाएँ अभिनीत की हैं।
बता दें इससे पहले 'दंगल', 'बजरंगी भाईजान', 'पीके' जैसी फिल्में चीन में अच्छा प्रदर्शन कर चुकी हैं। अब फिल्ममेकर्स की नजरें 'बाहुबली 2' के प्रदर्शन पर है।