एक्ट्रेस अविका गौर ने कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल 'बालिका वधू' में कई सालों तक ‘आनंदी’ की भूमिका निभाकर लोगों का मनोरंजन किया था। वह आज भी फैंस के दिलों में बसी हुई हैं। अविका अब इतनी बड़ी हो चुकी हैं कि शादी करने वाली हैं। अविका ने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी की घोषणा कर अपने चाहने वालों को खुशखबरी दी है। यह ऐलान उन्होंने कलर्स चैनल के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा - जोड़ियों का रियलिटी चेक’ के ग्रैंड प्रीमियर में किया। इस खास मौके पर अविका भावुक हो गईं और उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मुझे ‘बालिका वधू’ के रूप में प्यार दिया, अब मैं आपसे असल जिंदगी में वधू बनने के लिए आशीर्वाद मांगती हूं।
'बालिका वधू' ने मुझे न केवल पहचान दी, बल्कि जिंदगी को नए नजरिए से देखने की ताकत भी सिखाई। मिलिंद मेरे लिए एक मजबूत सहारा रहे हैं। जब उन्होंने मुझसे शादी के लिए पूछा, तो मैंने बिना सोचे हां कह दी। यह मेरी जिंदगी का सबसे आसान फैसला था। शो में एक खास पल तब आया, जब एक AI-जनरेटेड सीन दिखाया गया, जिसमें मिलिंद का चेहरा 'बालिका वधू' के ‘जगदीश’ के किरदार में जोड़ा गया, जिसे देखकर अविका की आंखें नम हो गईं। अविका और मिलिंद पिछले 5 साल से रिलेशनशिप में हैं और जून में उनकी सगाई हुई थी। बता दें मिलिंद एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं और एक एनजीओ चलाते हैं। अविका और मिलिंद शो में अपनी लव स्टोरी को शेयर करेंगे।
यह शो 2 अगस्त से हर शनिवार-रविवार रात 9:30 बजे कलर्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। आपको बता दें अविका ने 'श्श्श्श्श... कोई है' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। हालांकि उन्हें असली फेम 'बालिका वधू' से मिला। इस शो के बाद अविका ने कई फिल्मों में भी काम किया। अविका की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मिलिंद से पहले उनका नाम मनीष रायसिंघन से जुड़ा था, जो एक्ट्रेस से 18 साल बड़े थे। हालांकि अविका ने इन खबरों को हमेशा अफवाह बताया था।
सुशांत की मौत के मामले में उनकी बहनों के खिलाफ रिया ने दर्ज कराई थी शिकायतएक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती एक बार फिर से मुश्किल में फंस गई हैं। मुंबई की एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने रिया को नोटिस जारी किया है। यह नोटिस केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की ओर से दायर की गई क्लोजर रिपोर्ट के सिलसिले में भेजा गया है। रिपोर्ट एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से जुड़ी है। CBI ने यह रिपोर्ट मार्च में पेश की थी। इंडिया टुडे के मुताबिक मजिस्ट्रेट आर.डी. चव्हाण ने सुनवाई के दौरान निर्देश दिया, “मूल शिकायतकर्ता/पीड़ित/प्रभावित व्यक्ति को नोटिस जारी करें।” उन्होंने आगे की कार्यवाही नोटिस की तामील होने तक के लिए टाल दी।
रिया को 12 अगस्त तक जवाब देने के लिए कहा गया है। यह नोटिस कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें शिकायतकर्ता को जांच एजेंसी की रिपोर्ट पर आपत्ति जताने का मौका दिया जाता है। दरअसल रिया ने इस केस में साल 2020 में दिवंगत सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह और मीतू सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें डॉ. तरुण नाथू राम का नाम भी शामिल था। रिया ने आरोप लगाया था कि इन लोगों ने बिना उचित डॉक्टर की निगरानी के सुशांत के लिए प्रिस्क्रिप्शन दवाइयां मंगवाईं। रिया का कहना था कि सुशांत को बायपोलर डिसऑर्डर था और वह इलाज में नियमित नहीं थे।
वे अक्सर दवाइयां लेना बंद कर देते थे। मानसिक स्वास्थ्य की स्थिति के बावजूद बहन ने सिर्फ मैसेज के जरिए दवाइयां मंगवा दीं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि इस्तेमाल किया गया प्रिस्क्रिप्शन फर्जी था। उल्लेखनीय है कि सुशांत 14 जून 2020 को अपने बांद्रा स्थित घर में मृत पाए गए थे। उनकी मौत के बाद रिया ने मामला दर्ज कराया था। इस साल मार्च में CBI ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि किसी के खिलाफ आपराधिक साजिश के सबूत नहीं मिले हैं।